शिवपुरी। जिले में वर्तमान में 24063 मै. टन खाद उपलब्ध है। जिसमें 7377 मै. टन यूरिया, 930 मे.टन डीएपी, 1647 मै.टन एनपीके, 13653 मै.टन एसएसपी, 456 मै. टन एमओपी उपलब्ध है। किसान कल्याण तथा कृषि विकास विभाग के उपसंचालक ने बताया कि जिले में 29 नवंबर को आईपीएल डीएपी / टीएसपी की रैक लगने की संभावना है। जिले में 01 अक्टूबर से अभी तक 54505 मै. टन खाद वितरण हो चुका है। जिसमें 20530 मै. टन यूरिया, 12326 मै. टन डीएपी, 12990 मै. टन एनपीके, 8406 मै. टन एसएसपी, एवं 253 मै. टन एमओपी है।