SHIVPURI NEWS - जिले में​ पिछले 24 घंटो मे 3 सुसाइड 01 हत्या सहित 5 मौत

Bhopal Samachar

शिवपुरी। शिवपुरी जिले में बीते 24 घंटे में 5 मौत होने की खबर मिली है। जिले में 3 सुसाइड के मामले प्रकाश में आए है जिनमे से 2 सुसाईड नाबालिग स्टूडेंट ने की है वही एक 22 साल के युवक ने जहर गटका है इस कारण उसकी मौत हो गई। सुभाषपुरा थाना सीमा में सुभाषपुरा गांव के सरपंच और परिजनों ने मिलकर एक दलित युवक की हत्या कर दी। वही बदरवास थाना सीमा में एक युवक की एक्सीडेंट में मौत हो गई

8वीं के छात्र ने जहरीला पदार्थ गटका

शिवपुरी में 8वीं के छात्र ने जहरीला पदार्थ खाकर खुदकुशी कर ली। दम तोड़ने से पहले उसने डॉक्टर को बताया कि फेयर वर्क न करने की वजह से स्कूल में मार पड़ी थी।

VAISHNAVI PUBLIC MIDILE SCHOOL, LUDHAWLI, SHIVPURI

14 वर्षीय छात्र राहुल पाल लुधावली का रहने वाला था। प्राइवेट स्कूल में पढ़ता था। पिता प्रकाश पाल ट्रक ड्राइवर हैं। मां रचना ने कहा, 'सोमवार को राहुल घर के एक कमरे में अकेला बैठकर होमवर्क कर रहा था। इसी बीच रात 10 बजे उसकी तबीयत बिगड़ने लगी। जिला अस्पताल लेकर गए तो डॉक्टरों ने मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया। रात 11 बजे मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया, ढाई बजे उसकी तबीयत बिगड़नी शुरू हो गई। मंगलवार सुबह साढ़े पांच बजे उसने दम तोड़ दिया।'

मां बोली-पता नहीं, क्या और क्यों खाया

राहुल का इलाज करने वाले डॉक्टर ने नाम न बताने की शर्त पर कहा, 'छात्र ने बताया था कि फेयर वर्क नहीं करके गया तो स्कूल में उसे किसी टीचर ने मारा था।' हालांकि, राहुल की मां रचना ने कहा कि उन्हें नहीं पता, बेटे ने किन कारणों के चलते कौन सा जहरीला पदार्थ खा लिया। मामले में देहात थाना प्रभारी रत्नेश यादव ने कहा, 'छात्र की मौत जहरीले पदार्थ से होना बताया गया है। मर्ग कायम कर शव का पोस्टमार्टम कराया है। मामले की पड़ताल शुरू कर दी है।'

करैरा की स्टूडेंटस रागिनी ने GWALIOR में गटका जहर मौत

शिवपुरी के करैरा बमरौली निवासी रामबाबू शर्मा की 15 साल की बेटी रागिनी ग्वालियर के माधौगंज थानाक्षेत्र स्थित कुंदालकर की गोठ में बड़ी बहन पल्लवी शर्मा के साथ रहकर पढ़ाई कर रही थी। सोमवार देर शाम रागिनी की तबीयत बिगड़ने लगी थी। वह बार-बार उल्टी कर रही थी। पल्लवी उसे लेकर डॉक्टर के पास पहुंचीं। डॉक्टर देखते ही समझ गए कि छात्रा ने कुछ खाया है। जब उससे पूछा, तो उसने जहर खाने की बात कही। इसके बाद उसे जेएएच के पॉइजन वार्ड लेकर पहुंचे।

जेएएच पहुंचते समय उसकी हालत बेहद नाजुक हो गई थी। गंभीर हालत होने पर उसे आईसीयू में भर्ती कराया गया था। यहां मंगलवार को छात्रा ने दम तोड़ दिया।

पंप के कर्मचारी की जहर खाने से मौत
 कोलारस के राई के रहने वाले हेमराज बैरागी उम्र 22 साल पुत्र भगवान लाल बैरागी राई रोड पर स्थित सिंघराई पेट्रोल पंप पर पिछले एक साल से सेल्समैन का काम कर रहा था। हेमराज और उसका दोस्त अंकित पेट्रोल पंप के कर्मचारी क्वार्टर में रूम पार्टनर थे।

सोमवार को अंकित किसी काम से बाहर गया था इस कारण रूप पर हेमराज बैरागी अकेला ही सोया था। देर रात अंकित आया और दूसरे रूम में सो गया। रात के लगभग 1 और 2 के बीच हेमराज चिल्लाते हुए बाहर निकला और कहने लगा कि मैंने जहर खा लिया है,अंकित ने तत्काल हेमराज के बडे भाई का फोन लगाया और इस मामले की सूचना दी।

बताया जा रहा है कि हेमराज का भाई और अंकित दोनो मिलकर उसे कोलारस के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर ले जाया गया,जहां से उसे शिवपुरी जिला चिकित्सालय रेफर किया जहां उसकी इलाज के दौरान मौत हो गइ। कोलारस पुलिस ने इस मामले में मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी है।

युवक को पीट पीटकर मार डाला

सुभाषपुरा थाना अंतर्गत ग्राम इंदरगढ़ में मंगलवार को सुभाषपुरा सरपंच सहित उसके स्वजन ने अपने मामा के यहां आए युवक को लाठियों से पीट-पीट कर मौत के घाट उतार दिया। पुलिस ने आठ लोगों के खिलाफ हत्या का प्रकरण कायम कर मामले की विवेचना शुरू कर दी है।

जानकारी के अनुसार ग्राम दौरान जिला ग्वालियर निवासी नारद पुत्र विष्णु जाटव उम्र 27 साल ग्राम इंदरगढ़ में निवासरत अपनी मामी विद्या जाटव के यहां आया था। इसी क्रम में मंगलवार को जब वह खेत में पानी दे रहा था, उसी दौरान खेत की सिंचाई को लेकर गांव का दबंग सरपंच पदम सिंह धाकड़ व उसके स्वजन बेताल धाकड़, जसवंत धाकड़, अवधेश धाकड़, अंकेश धाकड़,मोहरपाल धाकड़, दाखा बाई धाकड़ व विमल धाकड़ उससे झगड़ा करने लगे।

पहले तो उन्होंने नारद को गालियां दीं और जब इससे उनका मन नहीं भरा तो आरोपितों ने एक राय होकर लाठियों से उसकी मारपीट करना शुरू कर दिया। पिटाई से घायल हुए नारद को उपचार के लिए शिवपुरी मेडिकल कालेज लाया गया, जहां उपचार के दौरान देर रात उसकी मौत हो गई। पुलिस ने सरपंच सहित आठ लोगों पर हत्या सहित एससी एसटी एक्ट की धाराओं में प्रकरण कायम कर लिया है।

युवक की सड़क दुर्घटना में मौत

कोलारस अनुविभाग के बदरवास थाना सीमा में स्थित  ग्राम सांडर व रेंजाडांग के बीच पुलिया से पास सोमवार-मंगलवार की रात करीब 1 बजे बाइक सवार तीन युवक गिरकर घायल हो गए थे।

जानकारी के अनुसार ललिया पुत्र प्रभुलाल आदिवासी निवासी ग्राम धुवाई टैटाई ने पुलिस को बताया कि 25 नवंबर की शाम को मेरे परिवार के नाती जोगेश उम्र 14 साल पुत्र दीमान आदिवासी, रिंकू उम्र 21 साल पुत्र वीरन आदिवासी और मेरी लड़की का लड़का मेरी नाती राजा उम्र 19 साल पुत्र हरिराम आदिवासी ग्राम डेंकुआ थाना रन्नौद तीनों बाइक पर सवार होकर राजा की बाइक से गांव धुवाई टैटाई से ग्राम अगरा गए थे।

रात करीब 1 बजे मुझे दीमान आदिवासी ने बताया कि तीनों अगरा जाते समय सांडर व रेंजाडांग के बीच पुलिया से पास बाइक से गिर गए है और तीनों को चोट आई है। सूचना के बाद हम मौके पर पहुंचे और तीनों को एंबुलेंस की मदद से बदरवास अस्पताल लेकर आए जहां डॉक्टर से राजा को मृत घोषित कर रिंकू और जोगेश को शिवपुरी रेफर कर दिया। जहां दोनों को भर्ती कराया गया है।