शिवपुरी। सरकारी स्कूलों में कक्षा उवीं से 8वीं और निजी स्कूलों में कक्षा 5वीं व 8वीं की अर्द्धवार्षिक परीक्षा अगले महीने होने जा रही है। 5वीं व 8वीं की अर्धवार्षिक परीक्षा के 20 अंक, वार्षिक परीक्षा परिणाम में जुड़ेंगे। इसे लेकर राज्य शिक्षा केंद्र ने पत्र जारी कर दिया है। शिक्षण सत्र 2024-25 में कक्षा 3वी से 8वी के लिए सभी सरकारी, मान्यता प्राप्त निजी स्कूल और डाइस कोड प्राप्त मदरसों के लिए अर्द्धवार्षिक मूल्यांकन के संबंध में 21 नवंबर को परीक्षा तारीख के साथ स्पष्ट निर्देश जारी किए हैं।
जिले के सभी सरकारी प्राइमरी व मिडिल स्कूलों में पढ़ने वाले कक्षा 3 से 8 के छात्रों के लिए अर्द्धवार्षिक मूल्यांकन 16 दिसंबर से 21 दिसंबर के बीच किया जाएगा। कक्षावार एवं विषयवार समय सारणी जारी की है। अर्द्धवार्षिकी मूल्यांकन 30 नवंबर तक पढ़ाई पाठ्य सामग्री के आधार पर राज्य शिक्षा केंद्र द्वारा बनाए प्रश्न पत्रों से होगा।
वहीं मान्यता प्राप्त सरकारी स्कूलों को अकादमिक सत्र 2022-23 से कक्षा 5वीं व 8वीं की वार्षिक परीक्षा में सरकारी स्कूलों के साथ-साथ सभी मान्यता प्राप्त निजी स्कूलों व डाइस कोड वाले मदरसों को भी शामिल किया है। वार्षिक परीक्षा परिणाम में अर्धवार्षिक परीक्षा के प्राप्त अंकों का 20 अंक अधिभार लिया जाएगा। यहां यह स्पष्ट किया है कि स्कूल द्वारा छात्रों की गणना, स्कूल नहीं करेगा। यह गणना सॉफ्टवेयर से स्वतः ही हो जाएगी।
अर्द्धवार्षिक परीक्षा 16 से 21 दिसंबर की अवधि में होगी
एकरूपता की दृष्टि से सरकारी स्कूलों के समान ही मान्यता प्राप्त निजी स्कूल व डाइस कोड मदरसों में भी कक्षा 5 व 8 के छात्रों के लिए अर्द्धवार्षिक मूल्यांकन 16 दिसंबर से 21 दिसंबर की अवधि में होगा। कक्षा 5 व 8वीं के अर्द्धवार्षिक मूल्यांकन के लिए प्रश्न पत्रों का निर्माण 30 नवंबर 2024 तक पढ़ाई पाठ्य सामग्री के आधार पर किया जाएगा।
स्कूलों में अर्द्धवार्षिक मूल्यांकन के लिए प्रश्न पत्र स्कूल स्तर पर (ही बनाए जाएंगे। कक्षा 5 व 8 के प्रश्न पत्र बनाने के लिए राज्य शिक्षा केंद्र से निर्धारित ब्लूप्रिंट भी दिया है। शेष कक्षाएं जैसे 1 से 4 और 6 से 7 में अर्धवार्षिक परीक्षा का आयोजन स्कूलों द्वारा अपनी सुविधा के अनुसार कराया जा सकता है।
प्रश्न पत्रों की 1-1 कॉपियां बीआरसीसी दफ्तर में जमा होंगी निजी स्कूलों को कक्षा 5 व 8 के विषयवार प्रश्न पत्रों की 1-1 प्रति बीआरसीसी कार्यालय में 24 दिसंबर तक जमा कराना होगी। जिसकी पावती भी लेनी होगी। बीआरसीसी यह प्रश्न पत्र की कॉपियां डाइट में जमा कराएंगे।
पंजीकरण के लिए जल्द खुलेगा पोर्टल
कक्षा 5 व 8 की परीक्षा के लिए ऑनलाइन पोर्टल की व्यवस्था है। सभी सरकारी, निजी व मदरसे 5 व 8 के छात्रों के पंजीयन परीक्षा पोर्टल पर करना है। बच्चों के पंजीकरण के लिए पोर्टल जल्द खोला जाएगा। अर्द्धवार्षिक परीक्षा का स्कूलों द्वारा उत्तर पुस्तिकाओं की जांच 26 दिसंबर तक करनी है। फिर परीक्षा पोर्टल आरकेएसएमपी पर छात्रवार व विषयवार मूल्यांकन के प्राप्त अंकों की एंट्री की जाएगी।