SHIVPURI NEWS - राम विवाह की तैयारी शुरू, 200 गांवों में भेजे गए निमंत्रण पत्र, पढिए मंगल कार्यक्रम

Bhopal Samachar

करैरा। करैरा विधानसभा में दिसंबर माह मे धर्मवर्षा की होगी, इसकी तैयारी शुरू हो चुकी है,करैरा कस्बे में जहां देश के सबसे चर्चित पंडित धीरेन्द्र कृष्ण शास्त्री की भव्य कथा का आयोजन किया जा रहा है तो वही करैरा के अमोला थाना सीमा में आने वाला गांव सिरसौद में राम विवाह की तैयारी भी शुरू हो चुकी है।

पिछले दो वर्षों से शिवपुरी जिले करैरा ब्लॉक के सिरसौद गांव में स्थित रामराजा मंदिर पर भी वैवाहिक रीति-रिवाज के साथ संपन्न किया जाता है। इस बार 6 दिसंबर को राम विवाह का आयोजन किया जाना है। राम विवाह को लेकर सोमवार को रामराजा मंदिर पर बड़ी संख्या में लोग एकत्रित हुए और विवाह रीति रिवाज के साथ गाने भी गुन गुनाएं। इसी के साथ सीता पक्ष की ओर से लगुन की रस्म का आयोजन भी कराया गया।

इसी क्रम में दीपेंद्र पंडा और राहुल पांडेय ने भगवान के विवाह के शुभ मुहूर्त को लेकर बताया कि 4 दिसंबर को तेल शुल्क चौथ मंडप, मार्ग शीश टीका प्रीतिभोज एवं शुभ परिक्रमा व विदाई के शुभ मुहूर्त के साथ भगवान का विवाह किया जाएगा। भगवान के विवाह को लेकर पूरे गांव में वातावरण भक्ति में बना हुआ है और भगवान के विवाह में योगदान करने वाले लोग बढ़-चढ़कर हिस्सा ले रहे हैं।

हेलीकॉप्टर से लाए थे रामलला की प्रतिमा

गांव में मंदिर निर्माण के बाद 10 अप्रैल 2022 को अतर सिंह लोधी हेलिकॉप्टर से भगवान राम लाल माता सीता और लक्ष्मण की प्रतिमाओं को लेकर आए थे। जिनकी विधि विधान से प्राण प्रतिष्ठा के साथ विवाह का आयोजन भी संपन्न हुआ था।

इसी क्रम इस 6 दिसंबर को भी राम विवाह को लेकर सरपंच अतर सिंह लोधी द्वारा सीता पक्ष की ओर से करैरा विधानसभा और पिछोर विधानसभा क्षेत्र 200 गावों के लिए निमंत्रण पत्र दिए जा चुके हैं। जबकि सिरसौद गांव से सटे 12 गांवों के लिए निमंत्रण टैक्सी से लाउडस्पीकर लगाकर दिया जाएगा। इस आयोजन के मुख्य यजमान पूर्व जिला पंचायत सदस्य जसवंत लोधी व जीतू बनासिया रहेंगे।