शिवपुरी। शिवपुरी जिले के करैरा तहसील में पटवारियों की पदस्थापना में राजनीति हावी या प्रशासन की अनदेखी सहित आडिट विभाग की उदासीनता का परिणाम है कि करैरा तहसील में कई पटवारी पिछले एक साल से खाली बैठे है और कई पटवारियों पर वर्क लोड अधिक है उन पर एक से अधिक खसरो का चार्ज है इस कारण किसानों के काम समय पर नहीं हो पा रहे है।
करैरा तहसील में कई पटवारी पिछले एक वर्ष से अधिक समय से बिना किसी कार्यभार के तहसील कार्यालय में अटैच हैं। इनमें बलराम धाकड़, हरिशंकर दुबे, भुमान सिंह बामनिया और प्रभाकर भार्गव शामिल हैं। ये पटवारी सरकारी वेतन पर हैं परन्तु इन्हें किसी हल्के का चार्ज नहीं दिया गया है।
वही बालगोविंद भार्गव करीब डेढ़ वर्ष से अटैचमेंट पर थे और अब उन्हें 2 महीने पूर्व ही खिरिया का चार्ज मिला। वहीं दूसरी और कुछ पटवारियों को एक से अधिक हल्कों का चार्ज दिया गया है। जैसे कमल सिंह जो बैसोराकलां में पदस्थ हैं और मामोनी कला का अतिरिक्त कार्यभार भी संभाल रहे हैं।
1. पुष्पेंद्र गुप्ता - टोड़ा पिछोर के साथ-साथ लंगूरी का चार्ज संभाल रहे हैं और हाल ही में उन्हें करैरा का चार्ज भी सौंपा गया है।
2. अखिलेश जोशी - उनकी मूल पदस्थापना सिरसौद में है लेकिन पिछले एक वर्ष से वे राजगढ़ का चार्ज संभाल रहे हैं।
3. आनंद शर्मा-टोरिया कला का चार्ज होने के बावजूद टोरिया खुर्द हल्के का कार्य भी देख रहे हैं।
4. बृजेश यादव थनरा में पदस्थापित होने के बावजूद जरगवा अव्वल के साथ साथ चंदावरा हल्के का भी कार्यभार संभाल रहे हैं।
5. कमल सिंह बैसोयकलां में पदस्थ होते हुए मामोनी कला का चार्ज भी देख रहे हैं।
6. राजीव भार्गव - लालपुर में पदस्थ होने के बावजूद काली पहाड़ी और टोड़ा का चार्ज भी संभाल रहे हैं।
7. पुष्पेंद्र मेहरा सड़ हल्के पर पोस्टिंग है इसके अलावा उनके पास करीब 1 वर्ष से ताल भेव हल्के का भी चार्ज है लेकिन पपरेदू में 3 महीने पूर्व हुए विवाद के कारण वहां का भी चार्ज मिल गया।
8. सुबोध तिवारी कडोरा लोधी पोस्टिंग है लेकिन करीब 1 वर्ष से अलगी का चार्ज मिला हुआ है।
9. अनीता परिहार अमोलपठा पोस्टिंग है और करीब 1 वर्ष से अधिक समय से जयनगर का चार्ज मिला हुआ है।
यह पटवारी बैठे है खाली
1. बलराम धाकड़ - पिछले डेढ़ वर्ष से तहसील कार्यालय में अटैच हैं, परन्तु किसी हल्के का चार्ज नहीं है।
2. हरिशंकर दुबे-एक वर्ष से अधिक समय से तहसील कार्यालय में अटैच हैं।
3. भुमान सिंह बामनिया - लगभग एक वर्ष से तहसील कार्यालय में अटैच हैं किसी हल्के का चार्ज नहीं है।
4. प्रभाकर भार्गव तीन महीने से अटैच हैं। पपरेडू ग्राम में विवाद के चलते उन्हें अटैच किया गया था, उनके स्थान पर पुष्पेंद्र मेहरा को चार्ज दे दिया गया है। जबकि पुष्पेंद्र मेहरा की पोस्टिंग सड़ हल्के पर है और करीब 1 वर्ष से ताल भेव हल्के का चार्ज लिए बैठे है।
ऑडिट विभाग और भू अभिलेख का उत्तरदायित्व
ऑडिट विभाग का दायित्व है कि वह सरकारी खचों और संसाधनों के दुरुपयोग पर नजर रखे और समय-समय पर ऑडिट आपत्ति उठाए। इस मामले में ऑडिट विभाग की निष्क्रियता भी प्रशासनिक लापरवाही को दर्शाती है। यह विचारणीय है कि क्या यह मामला महज लापरवाही का है, या फिर इसके पीछे कोई राजनीतिक हस्तक्षेप है। भू अभिलेख विभाग की जिम्मेदारी है कि वह पटवारियों की पोस्टिंग और उनके कार्यभार की निगरानी करे और ऐसी अनियमितताओं को रोके।
एसडीएम से बात कर समाधान निकालेंगे
पटवारियों का आदेश करने का काम एसडीएम सर का है। हमारा काम केवल जॉइन कराना होता है। आपने हमारे संज्ञान में मामले को लाया है। हम एसडीएम सर से बात करके कोई समाधान निकालेंगे।- कल्पना शर्मा, तहसीलदार करैरा
आदेश लागू, अब जल्द नए सिरे से करेंगे काम
मामला आपने संज्ञान में डाला है, लेकिन अब पटवारियों के गृह तहसील वाला आदेश प्रदेश सरकार ने लागू कर दिया इसलिए अब जल्द नए सिरे से काम होगा।
अजय शर्मा, एसडीएम, करैरा