SHIVPURI NEWS - सचिव ने शिकायतकर्ता के बेटे से मोबाइल लेकर 181 की शिकायत कटवा दी

Bhopal Samachar

शिवपुरी। शिवपुरी जिले की पोहरी जनपद के एक पंचायत में रहने वाले एक ग्रामीण ने पचांयत सचिव की भ्रष्टाचार की शिकायत कर दी थी,पंचायत सचिव ने शिकायतकर्ता के बेटे से मोबाइल लेकर शिकायत को कटवा दिया,जब शिकायतकर्ता ने अपने मोबाइल में रिकॉर्डिंग सुनी तो वह सीधे छर्च थाने पहुंच गया और सचिव के खिलाफ शिकायत दर्ज करा दी।

जानकारी के अनुसार ग्राम गड़ा भैंसरावन निवासी रामबाबू गुर्जर उम्र 40 साल पुत्र बीरबल गुर्जर ने 20 अक्टूबर को 181 पर कॉल कर सीएम हेल्पलाइन में शिकायत दर्ज कराई थी। सचिव ने आवास सूची से मेरा नाम काट दिया है। सूची में नाम जुड़वाने के एवज में सचिव ने पैसे मांग हैं। शिकायत क्रमांक 29412071 अचानक 9 नवंबर को बंद हो गई। रामबाबू गुर्जर का कहना है कि बच्चे ने बताया कि पंचायत सचिव घर आया था। सचिव ने मोबाइल लेकर कॉल किया था। मोबाइल में देखा तो रिकॉर्डिंग निकाली जिसमें पंचायत सचिव ने सीएम हेल्पलाइन पर कॉल लगाकर शिकायत बंद करा दी है।

सचिव पर धमकाने का आरोप

रामबाबू गुर्जर ने छर्च पुलिस थाने में 27 नवंबर को लिखित शिकायत की है। रामबाबू का कहना है कि मैं परिवार सहित झोपड़ी में रहता हूं। मेरे पास कुटीर नहीं है। है। पात्रता में होने की वजह ह से कई बार सचिव राजकुमार से कहा। सचिव कहा था कि मुझे कुछ खर्चा पानी दे दो तो मैं तुम्हें कुटीर की पात्रता में डाल दूंगा। इसी वजह से सीएम हेल्पलाइन लगाई थी। मैं घर नहीं था, उसी समय सचिव राजकुमार मेरे घर में घुसकर मेरे बच्चों से मेरा मोबाइल ले लिया। रामबाबू बनकर सचिव ने मेरी सीएम हेल्पलाइन कटवा दी।

मैंने ही मोबाइल से शिकायत कटवा दी

लाड़ली बहना योजना की आवास सूची में नाम है। सीएम हेल्पलाइन शिकायत को लेकर समझाया तो तैयार हो गए थे, मैंने ही मोबाइल से शिकायत कटवा दी थी। उससे मेरे घर जैसे संबंध हैं। राजकुमार धाकड़, सचिव, ग्राम पंचायत भैसरावन