SHIVPURI NEWS - डेंगू के प्रकोप से पोहरी क्षेत्र की जनता भयभीत-निकले 17 डेंगू के मरीज

Bhopal Samachar

पोहरी। खबर शिवपुरी जिले के पोहरी नगर परिषद वार्ड क्रमांक 2 से हैं जहां गंदगी के अंबार से डेंगू जैसी महामारी का प्रकोप बढ़ रहा है वहीं वहां से निवासी नरकीय जीवन जीने पर मजबूर हैं। लोगों को कोई भी सुविधाओं का लाभ नहीं मिल रहा हैं इसको लेकर वार्डवासियों ने कई बार पार्षद से शिकायत की हैं,लेकिन पार्षद की भी कोई सुनवाई नहीं की जा रही हैं तो सोचो आम जनता की क्या कोई सुनेगा।

बताया जा रहा है कि स्वच्छता अभियान को लेकर वार्ड में कोई ध्यान नहीं हैं गंदगी बढ़ती जा रही हैं और उसके कारण डेंगू जैसी बीमारी ने अपना प्रकोप दिखाना शुरू का दिया हैं। और यह प्रकोप धीरे-धीरे इतना बढ़ गया हैं कि वार्ड क्रमांक दो हरिजन बस्ती में डेंगू से पीड़ित कई मरीज निकल रहे हैं। क्योंकि वहां गंदगी चारों तरफ पसरी हुई हैं। वार्ड में कहीं भ्ज्ञी पानी का निकास नहीं हैं जिससे पानी भरण जैसी गंभीर स्थिति डेंगू जैसी बीमारी को बढ़ावा नहीं देती। वहीं सफाई भी महीने तक नहीं होती हैं,ना ही झाड़ू लगता हैं काफी कठिनाइयों का सामना जब स्वास्थ्य विभाग टीम को जब बीमारी का प्रकोप बढ़ता दिखा तब बार बार नगर परिषद के पार्षद और अधिकारियों से काफी बार गंदगी की सफाई के लिए बोला गया पर नगर परिषद द्वारा इस ओर कोई ध्यान नहीं  दिया गया।

वहीं पोहरी नगर के अमले ने आनन-फानन में पूरी गंदगी कुएं में पटक दी। इससे कुए का पानी भी गंदा हो गया। और बीमारी का और भी प्रकोप बढ़ने लगेगा।

पोहरी स्वास्थ्य विभाग बीएमओ द्वारा की गई खुद के निजी व्यय पर कराई गई फॉगिंग
जो काम पोहरी नगर परिषद को करना था वो काम पोहरी स्वास्थ्य विभाग के बीएमओ डॉ दीक्षांत ने किराए पर शिवपुरी से फॉगिंग मशीन मंगवाकर पूरी बस्ती में फॉगिंग करवाई गई।

हमारे वार्ड में कभी भी कोई सफाई करने नहीं आता है काफी बार पार्षद को बोला गया तब भी न तो सफाई हुई और न हमारे हरिजन बस्ती में लाइट लगाई गई ।


पोहरी के वार्ड नंबर दो की हरिजन बस्ती में डेंगू का प्रकोप फैला हुआ हे जिसकी स्वास्थ्य विभाग की टीम द्वारा बार बार सैंपलिंग करवाई जा रही है जिसमें काफी मरीज मिले हैं जिसमें 17 मरीजों की रिपोर्ट हमारे पास है कुछ ने प्राइवेट इलाज करवाया हे इसकी जानकारी मेरे द्वारा जिले के अधिकारी जिला महामारी नियंत्रण अधिकारी को पत्र दिया ।
डॉ दीक्षांत बीएमओ स्वास्थ्य विभाग पोहरी

मेरे द्वारा कई बार नगर परिषद में कई बार मौखिक रूप से और काफी बार आवेदन के माध्यम से अवगत कराया गया कि मेरे वार्ड में काफी गंदगी है उसकी सफाई कराई जाए और खंभों पर लाइट लगाई जाए पर इस ओर किसी ने ध्यान नहीं दिया गया जिसका खामियाजा मेरे वार्ड के लोगों को भुगतना पड़ रहा है ।
 वार्ड नंबर दो नानोरा
धीरेन्द्र धाकड़ पार्षद