SHIVPURI NEWS - स्टंट कर रहे 17 साल के रोहित की मौत, पढ़िए पूरा मामला

Bhopal Samachar

कोलारस। शिवपुरी जिले के कोलारस अनुविभाग के रन्नौद थाना सीमा में आने वाले गांव बामौर गांव में एक 17 साल के बालक की तालाब में नहाते समय घायल होने से मौत हो गई। बालक ट्रैक्टर पर चढ़कर तालाब में स्टंट दिखाते हुए कूंद रहा था इस कारण वह घायल हो गया,बताया जा रहा है कि स्टंट बाजी के कारण उसका सिर में चोट आई है।

परिजन घायल बालक को जिला अस्पताल लेकर पहुंचे थे, लेकिन डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया। अस्पताल चौकी पुलिस ने बालक की मौत के बाद शव का पोस्टमार्टम कराना चाहा था। लेकिन, परिजन राजी नहीं हुए और शव का बिना पीएम कराए घर ले गए।

जानकारी के अनुसार बामौर गांव निवासी रोहित पिता लोकेंद्र कुशवाह उम्र 17 साल गुना में रहकर पढ़ाई करता था। वह दीपावली मनाने अपने गांव आया था। शनिवार दोपहर गांव के पास स्थित तालाब पर नहाने पहुंचा था। इस दौरान रोहित ने ट्रैक्टर के आगे लगे सूपा से तालाब में छलांग लगाई। इससे वह घायल हो गया।

मौके पर मौजूद ग्रामीणों ने रोहित को तालाब से बाहर निकाला और बाद में परिजन उसे कोलारस अस्पताल लेकर पहुंचे थे। यहां से उसे जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। जिला अस्पताल में ड्यूटी डॉक्टर द्वारका प्रसाद ने उसे मृत घोषित कर दिया। रोहित की मौत की पुष्टि होते ही परिजन बिलख उठे। परिजनों ने पुलिस कार्रवाई से इनकार कर दिया और बिना पीएम कराए शव को अपने साथ ले गए।