SHIVPURI NEWS - फिर शहर की करेगा जल संकट का सामना, मडीखेडा 15 दिन के लिए बंद

Bhopal Samachar

शिवपुरी। 10 नवंबर से मड़ीखेड़ा पानी की पाइप लाइन पर शटडाउन की तैयारी नगर पालिका ने कर ली है। शटडाउन के चलते शहरवासियों को फिर से 15 से 20 दिन पानी के लिए परेशान होना पड़ेगा। खास बात यह है कि नगर पालिका दावा कर रही है कि डीआई (डक्टाइल आयरन) पाइप लाइन पूरी डल जाने के बाद लीकेज का सामना शहरवासियों को नहीं करना पड़ेगा।

जबकि हकीकत यह है कि 22 अक्टूबर से 5 नवंबर के बीच तीन बार लाइन लीकेज होने से शहर में पानी सप्लाई बाधित रही। ऐसे में बड़ा सवाल यह है कि यदि लाइन बदलने के बाद भी लीकेज जारी रहे तो शहरवासियों को पानी की इस समस्या से निजात नहीं मिलेगी।

दरअसल पिछले 2 महीने में जब 11.5 किमी रेडियस में डीआई पाइप लाइन बिछाने की तैयारी की गई थी तब दावा किया गया था कि दीपावली के पहले तक काम पूरा हो जाएगा और शहरवासियों को लाइन लीकेज की समस्या से निजात मिलेगी। लेकिन ठेकेदार द्वारा डीआई पाइप की सप्लाई समय पर नहीं की गई जिससे पुरानी जीआई लाइन में पाइप जोड़कर काम चलाना पड़ा।

यही वजह रही कि शहरवासियों को पानी के लिए 7 किमी में डीआई (डक्टाइल आयरन) पाइप लाइन बिछ जाने के बाद भी पानी की सप्लाई शहर में प्रभावित रही।

22 अक्टूबर से तीन बार बटालियन की साइड से मेडिकल कॉलेज और कत्था मिल परिसर के बाहर पाइप लाइन में 15 दिन में तीन लीकेज आ गए। जिसके चलते पानी की सप्लाई शहर में प्रभावित रही। ऐसे में जब तक पूरे डीआई पाइप लाइन को एक साथ कनेक्ट नहीं किया जाएगा तब तक यही हालात रहेंगे।

इनसे बचने के लिए अधिकारियों को अब जीआई
पाइप लाइन का उपयोग पूरी तरह से बंद करना होगा। नगर पालिका के जल प्रभारी एई सचिन चौहान की मानें तो 4 किमी के हिस्से में मड़ीखेड़ा से सतनवाड़ा तक का क्षेत्र शामिल हैं। यहां डीआई पाइप लाइन बदलना है। इसके साथ आधा किमी हिस्से में बटालियन से लेकर कठमई तक का हिस्सा शामिल है, जहां लाइन बदलना है।

ठेकेदार की लापरवाही से नहीं बिछी डीआई लाइन
नगर पालिका सीएमओ ईशांक धाकड़ ने दावा किया था कि दीपावली तक हम पानी की व्यवस्था को बेहतर कर लेंगे, लेकिन ठेकेदार द्वारा डीआई पाइप की सप्लाई समय पर न करने से यह परेशानी बनी रही और समय सीमा आगे बढ़ गई।

जबकि कलेक्टर रवींद्र कुमार चौधरी ने निर्देश दिए थे कि एक बार में ही काम नगर पालिका पूरा कर ले जिससे बार-बार शटडाउन की स्थिति न बने। लेकिन ठेकेदार की लापरवाही की वजह से समय पर काम पूरा नहीं हो सका। अब जब 4.5 किमी के हिस्से में डीआई पाइप लाइन बिछना है तो इसे पूरा करने के लिए अब एक बार फिर से 10 नवंबर से पानी पर शटडाउन की तैयारी है। जबकि शहरवासी कुएं से पानी लाकर पीने को मजबूर हैं।

28 के पहले काम पूरा कर लेंगे
10 नवंबर से हमारा आखिरी शटडाउन रहेगा। जो 15 से अधिकतम 20 दिन का होगा। इस लाइन के बिछ जाने के बाद पानी समस्या नहीं रहेगी। 28 नवंबर के पहले हम पूरा काम कर लेंगे। 2 किमी लाइन का पाइप हम पर उपलब्ध है और एक हफ्ते में शेष पाइप भी आ जाएगा।  
ईशांक धाकड़, सीएमओ नगर पालिका शिवपुरी

नपाध्यक्ष का टैंकरों से पानी सप्लाई का दावा
नपाध्यक्ष गायत्री शर्मा ने बताया कि शहरवासी पानी के लिए परेशान न हों इसलिए तो यहां डीआई पाइप लाइन बदल रही है। फिर भी हम 6 बड़े टैंकरों से 10 नवंबर से संपवेल भरने का काम शुरू करेंगे और जो छोटे 23 टैंकर हैं उनसे हम वाडों में सप्लाई करेंगे। हमने वैकल्पिक इंतजाम पानी के करने के निर्देश सीएमओ को दे दिए हैं।