SHIVPURI NEWS - नगर पालिका का इन 14 दुकानों पर फंसा है 1 करोड़, राजसात होकर नीलाम होंगी

Bhopal Samachar

शिवपुरी ।   नगर पालिका परिषद शिवपुरी ने करीब आठ माह पहले सुभाष मार्केट में 14 दुकानों की नीलामी की थी। लोगों ने अमानत राशि जमा कर दुकानें तो खरीद ली थीं। लेकिन अब तक दुकानों का शेष पैसा जमा नहीं किया है। नगर पालिका को इन दुकानों के एवज में दुकानदारों से करीब एक करोड़ रुपये की राशि लेना है।

खास बात यह है कि परिषद में 22 नवंबर को यह तय हो गया है कि सात दिन में पैसा जमा न करने की स्थिति में दुकानों को राजसात कर, पुनः नीलाम किया जाएगा। इसके बावजूद दुकानदारों ने पांच दिन बीतने के बाद एक रुपया भी नगर पालिका को जमा नहीं किया है। इस संबंध में नगर पालिका प्रबंधन का कहना है कि अतिरिक्त समय नहीं दिया जाएगा। पांच दिन बीत चुके हैं अब दो दिन बाद दुकानों का आवंटन निरस्त करना शुरू कर दिया हैं।

आठ ने सिर्फ अमानत राशि की है जमा
नपा प्रबंधन के अनुसार 14 दुकानों की ऑनलाइन नीलामी की गई थी। लोगों ने 10 प्रतिशत अमानत राशि जमा करने के बाद नीलामी में भाग लिया और दुकान खरीद लीं। नीलामी के बाद छह लोगों ने तो दुकान के मूल्य की पचास प्रतिशत राशि जमा कर दी है, लेकिन आठ दुकानदारों ने अमानत राशि के अलावा कुछ भी जमा नहीं किया है। ऐसे में नपा की एक करोड़ से अधिक राशि फंसी हुई है, जिसका उपयोग विकास कार्यों में हो सकता है।

कैसे कब्जा मुक्त होंगी यह दुकान सवाल बडा है

यहां बताना होगा कि सुभाष मार्केट की जिन दुकानों को कुछ माह पूर्व ऑनलाइन नीलामी में विक्रय किया गया है, उन दुकानों पर सालों से लोगों का अवैध रूप से कब्जा था। शिकायतों के बाद नपा ने

कुछ दुकानों में से कब्जा हटवा कर अपने ताले लगा दिए थे, लेकिन इसके बावजूद भी कई लोगों ने फिर से ताले तोड़कर कब्जा कर लिया था। ऐसे में दुकानें राजसात होने के बाद दुकानदार कब्जा  छोड़ देंगे इसे लेकर संशय बना हुआ है। कुछ दुकानदारों ने ऑफ कैमरा यह बात स्वीकारी भी है कि नपा ने दुकानें बेच दी हैं, हमारी अमानत राशि ऐसे कैसे राजसात कर देगी।

इनका कहना है

अभी तक दुकानदारों ने एक करोड़ में से एक भी रुपया जमा नहीं किया है, लेकिन यह भी र समय तय है कि सात दिन का पूरा होते ही परिषद में लिए गए निर्णय के अनुसार राजसात की कार्रवाई की जाएगी। हमने सुभाष मार्केट के सभी बकायादारी को अवगत करवा दिया है।
इशांक धाकड़, सीएमओ नपा, शिवपुरी।