पोहरी। शिवपुरी जिले के पोहरी अनुविभाग के सिरसौद थाना सीमा में आने वाले झिरी रोड पर बाइक सवार तीन बदमाशों ने किसान की बाइक रोककर मारपीट की व साढ़े तेरह लाख रुपये भरा बैग लूट कर ले गए।
जानकारी के अनुसार ग्राम नरैया खेड़ी निवासी किसान प्रकाश वैरागी गुरुवार को नरवर-मगरौनी स्थित जमीन बेचने गए थे। इससे उन्हें 13 लाख 40 हजार रुपये मिले थे। प्रकाश, उनका बेटा और गांव का एक अन्य युवक प्रदीप परिहार पैसे लेकर वापस नरैया खेड़ी जा रहे थे। रात करीब आठ बजे जब तीनों अपनी बाइक से झिरी रोड पर पहुंचे तभी पीछे से एक बाइक पर सवार होकर आए तीन अन्य युवकों ने अंधेरे में प्रदीप बैरागी की बाइक को ओवरटेक किया और उनकी बाइक को रुकवा लिया। तीनों ने किसान की मारपीट की और उनके पास से पैसों के भरे बैग को छीन कर भाग गए।
बाइक अड़ाकर रोका, छीन ले गए रुपयों से भरा बैग
वारदात को पिन पाइंट सूचना पर अंजाम दिया गया है। ऐसे में पुलिस उन सभी लोगों के फोन काल के अलावा अन्य डिटेल खंगालने में लगी हुई है, जिनको इस बात की जानकारी थी कि प्रकाश वैरागी पैसे लेकर घर लौट रहे हैं।
इसके अलावा सीसीटीवी कैमरों को खंगाल कर यह पता लगाने का प्रयास किया जा रहा है कि क्या प्रकाश बैरागी का कोई व्यक्ति कवर कर रहा था। पुलिस सूत्रों की मानें तो पुलिस लगभग बदमाशों तक पहुंच गई है और उनसे पैसों की बरामदगी का प्रयास किया जा रहा है। एसडीओपी पोहरी सुजीत भदौरिया का कहना है कि घटना को लेकर कुछ संदिग्धों से पूछताछ की जा रही है। उम्मीद है जल्द ही मामले का खुलासा हो जाएगा।