देवेंद्र जैन पोहरी। खबर शिवपुरी जिले के पोहरी नगर परिषद के वार्ड क्रमांक 10 से मिल रही हैं जहां वार्ड की पार्षद वार्ड की गंदगी को लेकर परेशान हो चुकी हैं वह पोहरी सीएमओ को कई बार आवेदन दे चुकी हैं,लेकिन उसकी कोई सुनवाई नहीं होती हैं। इससे महिला पार्षद को ऐसा महसूस होता हैं कि मैं एक महिला हूं शायद,इसीलिए मेरी सुनवाई नहीं हो रही हैं।
पोहरी के वार्ड क्रमांक 10 की महिला पार्षद राजकुमारी धाकड़ ने बताया कि मेरे वार्ड में ना तो सफाई होती हैं और ना ही लाइटों और नगर परिषद में सार्वजनिक जगहों पर बैठने के लिए ना ही कोई कुर्सी डाली गई है बार बार आवेदन देने के बाद भी कोई कार्यवाही नहीं होती वार्ड में हर तरफ गंदगी का अंबार है और वार्ड में कई जगह आज भी अंधेरा डाला हुआ है। वार्डो में सार्वजनिक स्थानों पर डस्टबिन और सीमेंट वाली कुर्सी भी नहीं दी गई है।
इनका कहना है
में एक महिला पार्षद हुं और इसका खामियाजा मुझे और मेरे वार्ड की जनता को झेलना पड़ रहा है,मेरे द्वारा नगर परिषद कार्यालय में बार बार आवेदन करने के बाद भी कोई सुनवाई नहीं है।
राजकुमारी धाकड़ पार्षद वार्ड क्रमांक 10
पप्पू सिठेले पूर्व पत्रकार ने बताया कि में वार्ड क्रमांक 10 का एक जिम्मेदार नागरिक हुं मेरे वार्ड में न झाड़ू लगती है और न नालियों की सफाई होती है और मेरे घर के पास दो मंदिर है जिनमें नगर परिषद द्वारा न ही डस्टबिन रखी गई है काफी बार 181 पर शिकायत करने के बाद भी कोई कार्यवाही नहीं होती काफी बार 181 की शिकायत को वरिष्ठ अधिकारी अपने ऑफिस में बैठ कर ही कटवा देते है।