SHIVPURI NEWS - कॉल करने पर नहीं 108, टैक्सी से ले जाना पडा हार्ट पेशेंट को

Bhopal Samachar

शिवपुरी। जिला अस्पताल में बीती शाम एक मरीज सीने में दर्द की शिकायत लेकर भर्ती हुआ था। यहां से डॉक्टरों ने मरीज को मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया। परिजन ने 108 एंबुलेंस के लिए कॉल किया, लेकिन एंबुलेंस एक घंटे तक नहीं आई और मरीज दर्द से तड़पता रहा। बाद में परिजन एक ऑटो से मरीज को जिला अस्पताल से मेडिकल कॉलेज ले गए। कॉल करने के बाद समय पर एंबुलेंस न आने के एक नहीं बल्कि कई मामले हो चुके है। लेकिन शिकायतों के बाद भी इसमें सुधार नहीं हो रहा।

जानकारी के मुताबिक शहर के मनियर क्षेत्र निवासी राजकुमार उम्र 35 साल पुत्र बारेलाल जाटव को शनिवार की देर शाम सीने में दर्द होने की शिकायत के बाद परिजन ने जिला अस्पताल में भर्ती कराया था। यहां पर कुछ देर इलाज होने के बाद ड्यूटी डॉक्टर ने राजकुमार को मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया।

इसके बाद परिजन ने 108 एंबुलेंस को कॉल किया तो पहले तो कई बार कॉल व्यस्त आया, बाद में फोन लगा तो यही आश्वासन मिलता रहा कि एंबुलेंस थोड़ी देर में आ रही है, लेकिन एक घंटा होने के बाद भी पंस नहीं आई। इस दौरान मरीज अस्पताल में दर्द से तड़पता रहा। इधर मरीज की हालत ज्यादा बिगड़ रही थी, इसके बाद परिजन ने पैसे खर्च करके ऑटो (टैक्सी) में मरीज को बिठाया और मेडिकल कॉलेज लेकर पहुंचे।


कॉल के बाद समय पर नहीं आती एबुलेंस
जिला अस्पताल से लेकर कोलारस व बदरवास अस्पताल में भी कॉल करने के बाद एंबुलेंस न आने की कई घटनाएं हो चुकी है। अभी 5 दिन पूर्व ही बदरवास में एक प्रसूता के परिजन ने कॉल कर 108 एंबुलेंस को बुलाया था, लेकिन जब वह नहीं आई तो फिर परिजन प्रसूता को बाइक पर ही लेकर अस्पताल आ रहे थे रास्ते में प्रसूता को डिलीवरी हो गई थी। इसके अलावा कई अन्य सड़क दुर्घटनाओं में भी इस तरह के हालात बन चुके हैं।

बोले जिमेदार
जिस समय पर मरीज के परिजन ने 108 एंबुलेंस को कॉल किया था, तब एंबुलेंस दूसरे मरीजों को छोड़ने ग्वालियर व अन्य अस्पतालों में गई थी। अगर एंबुलेंस फ्री होती है तो हम प्रयास करते हैं कि कॉल कर्ता के पास समय पर पहुंचे।
शुभम मिश्रा, डिस्ट्रिक्ट मैनेजर, 108 एंबुलेंस शिवपुरी।