SHIVPURI NEWS - ​पंचायत में पुलिया निर्माण, 1 करोड का बंदरबांट-अधिकारियों की मिलीभगत उजागर

Bhopal Samachar

हार्दिक गुप्ता कोलारसनामा। कोलारस जनपद पंचायत क्षेत्र की कई ग्राम पंचायतों में निर्माण कार्य में भ्रष्टाचार किया जा रहा है। सरपंच, सचिव और निर्माण कार्य का मूल्यांकन करने वाले इंजीनियरों की मिलीभगत से शासन को लाखों रुपए का नुकसान पहुंचाया जा रहा है।

कोलारस नगर से 10 किमी दूर जनपद के देहरदा सड़क ग्राम पंचायत क्षेत्र में हो रहे कई निर्माण कार्यों में गुणवत्ता का ध्यान नहीं रखकर भ्रष्टाचार किया जा रहा है। गांव के लोगों ने जिम्मेदारों पर मिलीभगत कर घटिया निर्माण कार्य करने के आरोप लगाए हैं। साथ ही इससे शासन को लाखों रुपए की चपत लगने की बात कही है। देहरदा ग्राम पंचायत के ग्राम जूर मे कलवर्ट पुलियाओ के निर्माण में भ्रष्टाचार हुआ है। यहां पुलियाओ के निर्माण के पूरे होने से पहले ही राशि निकाल ली गई

एक साल मे 1 करोड से बन रही सात पुलिया चढ़ रही भ्रष्टाचार की भेंट

ग्राम पंचायत देहरदा सड़क में वर्ष 2023-2024 मे सात कलवर्ट पुलिया स्वीकृत हुई थी जिसमे 13.05 लाख की लागत से हरवीर के खेत के पास, 9.92 लाख की लागत से रमेश जाटव के खेत के पास,11.07 लाख की लागत से हरिराम जाटव के खेत के पास,12.23 लाख की लागत से मेहरबान के खेत के पास,12.85 लाख की लागत से पन्नालाल के खेत के पास,12.72 लाख की लागत से बद्री आदिवासी के खेत के पास, 13.28लाख की लागत से अर्जुन सिंह के खेत के पास सात कलवर्ट पुलियाओ का निर्माण किया जाना था इन पुलियाओ मे किसी की भी अभी तक सीसी नही हुई है  लोगों ने बताया कि खंडों की दीवारें बनाने मे घटिया सामग्री का उपयोग किया गया है। रेत की जगह सिंध की बजरी का उपयोग किया गया है।

फर्जी बिलों पर लिया भुगतान,अवैध उत्खनन कर लाई गईं रेत लगाए

ग्राम पंचायत देहरदा सडक मे विकास कार्यों में सरपंच सचिव द्वारा फर्जी बिल लगाकर भुगतान लिया जा रहा है उक्त पंचायत मे निर्माण कार्य वाले स्थान पर सिंध की बजरी ढेर स्पष्ट रूप से दिखाई पड़ते है चुकि सिंध नदी की काली बजरी केवल अवैध उत्खनन कर निकाली जा रही है और देहरदा सड़क पंचायत मे यही रेत से सभी विकास कार्य हो रहे है साथ ही कल्वर्ट पुलिया निर्माण में उपयोग किए गए खंडे भी अवैध रूप से लाए गए है और फर्जी फर्मों के बिल लगाकर भुगतान लिया जा रहा है अगर पंचायत के साथ साथ इन फर्मों का जांच की जाए तो बड़ा खुलासा सामने आ सकता है

अधिकारियों का सत्यापन और निरीक्षण पर उठ रहे सवाल

 ग्राम पंचायत में हो रहे विकास कार्यों की जिम्मेदारी सरपंच सचिव के साथ साथ जनपद के सब इंजीनियर की भी होती है लेकिन यह केवल अपने निजी स्वार्थों के विकास कार्यों मे रुचि दिखा रहे है ग्राम पंचायत देहरदा सड़क में अधिकारियों द्वारा किए गए निरीक्षण और सत्यापन की प्रक्रिया भी जांच के घेरे में है यह भी एक जांच का विषय है कैसे बिना सत्यापन किए राशि निकाल ली गई

इनका कहना है
आपके दवारा मामला संज्ञान मे लाया गया है,इस निर्माण की जांच कराकर दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी
ब्रम्हांनद गुप्ता सीईओ जनपद पंचायत कोलारस