SHIVPURI NEWS - अजीत ने 1 लाख की रिश्वत नहीं दी तो लूट विभाग ने भेज दिया 4 लाख का बिल,पढिए

Bhopal Samachar

शिवपुरी। मध्य प्रदेश शासन से मान्यता प्राप्त लूट विभाग का एक  नया कारनामा सामने आ रहा है कि रिश्वत में एक लाख रुपए नहीं दिया तो पीड़ित के घर चार लाख का बिल भेज दिया,जिस पुराने मीटर में खराबी आने के नाम पर उखाड़ कर बिजली विभाग ले गया था,अब नया बिजली का मीटर लग जाने के बाद भी उपभोक्ता बिल पुराने मीटर के बराबर आने का दावा पीड़ित उपभोक्ता ने किया है। इस मामले को लेकर बीते मंगलवार को उपभोक्ता कलेक्टर शिवपुरी के पास पहुंचा था।

शहर के प्राइवेट बस स्टैंड के पास महावीर नगर निवासी अजीत प्रकाश जैन ने जनसुनवाई में शिकायत दर्ज कराई कि बिजली कंपनी की टीम उनके घर 27 अप्रैल 2024 को आई थी और सही मीटर को जबरन उखाड़ लिया और अपने साथ ले गई। जबकि मीटर पूरी तरह से सही था और उसकी दोनों सील भी लगी थीं।

इसके बाद बिजली कंपनी के अधिकारियों ने एक प्राइवेट व्यक्ति को हमारे घर भेजा और बोला कि एक लाख रुपए देकर मामले को रफा-दफा कर लो, नहीं तो लाखों रुपए का चालान आएगा। अजीत का कहना है कि उसने पैसे देने से मना कर दिया तो बिजली कंपनी ने उसे एक माह बाद 4 लाख 8 हजार 283 रुपए का बिल दे दिया। अजीत का कहना है कि बिजली कंपनी ने मीटर बदलकर दूसरा लगा दिया, लेकिन अब भी उसका बिल उतना ही आ रहा है, जितना पहले आता था।

अजीत ने कहा कि उसने इसकी शिकायत बाणगंगा स्थित कार्यालय से लेकर अन्य जगह की, लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई। अब पीड़ित ने कलेक्टर से पूरे मामले में जांच कराकर कार्रवाई की मांग की है