शिवपुरी। शिवपुरी शहर के प्यासे कंठो की प्यास बुझाने वाली सिंध जलावर्धन योजना की सप्लाई को पिछले 11 दिनों से रोक रखा है,इसलिए शहर में पानी के लिए लोगो को परेशान होना पड़ रहा है। नगर पालिका पानी की सप्लाई बंद कर पाइप लाइन बदलने का काम कर रही है। नगर पालिका के अधिकारियों को माने तो 30 दिसंबर तक लाइन फिर से शुरू हो जाऐगा। वही सिंध की ताकत बढ़ाते हुए 1135 किलोवाट करने की भी तैयारी चल रही है।
टूटते बोर की धार के भरोसे शहर
शिवपुरी शहर फिलहाल बोर के पानी के भरोसे अपनी प्यास बुझा रहे है। कही कही के बोर केवल अपने पड़ोसियों को पानी दे रहे है। वही कई बोरो की सीधे घरो तक पानी पहुंचाने की क्षमता नही है उनके मुंह खोलने पड रहे है। इस कारण शहर का जनमानस या तो नगर पालिका के टैंकर के भरोसे और कई लोग प्राइवेट टैंकरों का सहारा ले रहे है। शहर की बड़ी आबादी आज हाथ में कट्टी लेकर जल संघर्ष कर रही है।
हालांकि नगर पालिका द्वारा तीन बड़े टैंकर व एक दर्जन से अधिक छोटे टैंकरों से पानी की आपूर्ति शहर के विभिन्न वार्डो में की जा रही है। बड़े टैंकर जहां संपवेल भरकर सप्लाई में मदद कर रहे है, वही छोटे टैंकर सीधे वार्डों में जाकर थोड़ा-बहुत पानी लोगों को उपलब्ध करा पा रहे है। पर कई ऐसे वार्ड है जहां की गलियां छोटी है या वहां पर किसी अन्य कारण से पानी के टैंकर नहीं पहुंच रहे, ऐसे में वह लोग पिछले 11 दिन से पानी के लिए सर्दी के मौसम भी पानी के लिए परेशान है।
शहर के इन क्षेत्रों में पानी की ज्यादा किल्लत
शहर में लालमाटी, फतेहपुर, पुरानी शिवपुरी, दर्पण कॉलोनी, खूड़ा, फिजिकल रोड, इंद्रा कॉलोनी, संजय कॉलोनी, हाउसिंग बोर्ड, कमलागंज, चीलोद, इमामवाडा, सिटी सेंटर कॉलोनी, कोर्ट रोड, सदर बाजार से लेकर अन्य कई ऐसे क्षेत्र है जहां पर आपको दिनभर लोग पीने के पानी के बर्तन लेकर इधर से उधर भटकते हुए आसानी से नजर आ जाएगें। कई लोग तो रात-रात भर जागकर पानी भरने को मजबूर बने हुए है।
सिंध की क्षमता बढ़ाने की भी है तैयारी
सिंध जलावर्धन योजना शुरू हुई थी, उस समय शहर की आबादी कम थी और अब पिछले 20 साल में शहर की आबादी दोगुनी से अधिक हो गई है। साथ ही इंटेकवेल से लेकर फिल्टर प्लांट पर जो मोटर लगीं हुई हैं, वह भी कम क्षमता व पुरानी हो गई हैं। ऐसे में अब लाइन बदलने के बाद पानी की सप्लाई के लिए नई मोटरों की आवश्यकता है।
ऐसे में दो दिन पूर्व हुई परिषद की बैठक में भी नई मोटरों के लिए स्वीकृति ले ली गई है। आगामी 5 माह के अंदर इंटेकवेल पर 160 किलोवाट की जगह 315 किलोवाट व दूसरी मोटर 250 किलोवाट की जगह 350 किलोवाट की मोटर लगेगी। साथ ही सतनवाड़ा पर फिल्टर प्लांट पर जो 425 किलोवाट की मोटर लगी है, उसके स्थान पर 470 किलोवाट की मोटर लगेगी।
साथ ही पैनल भी बदले जाएगें। इस पूरे काम में साढ़े 4 करोड़ रुपए नगर पालिका को खर्च करने होंगे। अभी शहर में करीब 25 हजार नल कनेक्शन है। इनमें अभी दो हजार कनेक्शन और होने है। साथ ही नगर में 33 किमी में पाइप लाइन डालने व चार टंकियों को बनाने का काम भी शेष है।
यह बोले जिम्मेदार
यह बात सही है कि शहर के कुछ क्षेत्रों में पानी की परेशानी है। हालांकि हम टैंकरो व बोर के माध्यम से पानी पहुंचा रहे है। जनता का बहुत सहयोग है और अब काम पूरा होने को है। 30 नवंबर को हम पानी की सप्लाई चालू कर देंगे। इसके बाद शहर के लोगों को समस्या नही होगी। मोटर बदलने के लिए भी प्रक्रिया चालू है।
सचिन चौहान, एई, नगर पालिका, शिवपुरी