शिवपुरी। शिवपुरी नगर पालिका परिषद में शुक्रवार को 45 बिन्दुओं पर चर्चा करने के लिए बैठक हुई जिसमें करीब 44 बिंदुओं को पास कर दिया गया। नगर पालिका की इस बैठक में पहली बार पार्षदों में हाथापाई भी देखने को मिली पार्षद संजय गुप्ता और अरविंद ठाकुर के बीच बात चीत करते हुए हाथापाई हो गई।
लेकिन उसके बाद बैठक में न केवल शांति रही, बल्कि बैठक पूरी हुई। इस बैठक में जनता की जेब पर भार बढ़ा दिया है कचरा कलेक्शन,पानी,संपत्ति कर,आदि में टैक्स की बढ़ोतरी की गई है। बैठक में पास हुए 44 बिन्दुओं पर नगर पालिका ने काम करना शुरू कर दिया है वही जनवरी 2025 से सभी कर लागू करने की तैयारी की गई है।
जब पानी सुचारू आएगा, तो 100 की जगह 150 रुपए प्रति परिवार को देना होगा। हवाई पट्टी के पास 8 साल पहले बनाई गईं मंडियों में दूसरा बस स्टैंड शुरू होगा,जहां से झासी सहित करेरा—पिछोर की बसें चलेंगी। शिवपुरी बस स्टेंड का जीर्णोद्धार किया जाकर पार्क के पास नई दुकानों का निर्माण कराया जाएगा।
कचरा कलेक्शन के बदले 30 रुपए प्रति घर से, मैरिज। हॉल वालों से 5 हजार रुपए व निजी स्कूलों से भी 2 हजार मासिक।
संपत्ति कर कलेक्ट्रेट रेट के अनुरूप लगेगा, जिसमें बीपीएल, कर्मकार मंडल परिवार को छूट रहेगी।
नपा की दुकानें लेकर राशि जमा न करने वाली 88 दुकानें पहले राजसात के दीं, जबकि 36 को फिर राजसात करने की तैयारी। शहर के पार्कों पर कर्मचारी तैनात रहेंगे, जो पार्कों को संवारेंगे। साथ ही आधुनिक तरह के होर्डिंग बैनर लगाए जाएंगे।
शहर में निशुल्क डस्टबिन लगाने वाली कंपनी उसके ऊपर विज्ञापन बोर्ड लगाएगी। ऐसे ही टायलेट बनाने वाली कंपनी करेगी। मीट मार्केट को बड़ौदी पर शिफ्ट किया जाएगा। साथ ही बाजार बैठक वसूली हर दिन की न होकर 6 माही या वार्षिक जमा होगी।