Shaadi.com पर कोई भी प्रोफाइल बना सकता है। शादीशुदा और तलाकशुदा व्यक्ति भी खुद को कुंवारा बता सकता है। लुटेरी दुल्हन shaadi.com पर बड़ी आसानी से शिकार सर्च कर सकती है। शादी डॉट कॉम पर दूल्हा तलाश करने वाली युवतियों के लिए खतरे वाली खबर शिवपुरी सिटी कोतवाली सीमा में स्थित विजय पुरम कॉलोनी से मिल रही है। विजयपुरम में रहने वाली युवती के साथ शादी डॉट कॉम पर अपना रजिस्ट्रेशन कराया था और अपने लिए दूल्हा सर्च किया। दूल्हे के रूप में युवती को एक फ्रॉड मिल गया ओर उसने युवती के साथ धोखाधडी कर दी, इससे बचने के लिए युवती को पुलिस का सहारा लेना पडा।
भिंड का शादीशुदा दीपक मिश्रा shaadi.com पर कुंवारा है
विजयपुरम कॉलोनी में निवास करने वाली एक 22 साल की युवती ने बताया कि उसने शादी डॉट कॉम पर अपना रजिस्ट्रेशन कराया था। इस WEBSITE पर उसकी आनलाइन मुलाकात एक साल पूर्व दीपक मिश्रा पर निवासी स्टेशन रोड गोहद चौराहा जिला भिंड से हुई। दीपक ने अपने आप को कुंवारा बताते हुए उससे चैट करना शुरू कर दी, वह उससे प्यार भरी बाते करना लगा, आगे शादी की प्लान भी बनाने लगा, लेकिन बाद में मुझे जानकारी मिली की दीपक तो शादीशुदा है और उसकी शादी हो चुकी है।
Shaadi.com पर दूल्हा ढूंढने गई थी, सर दर्द मिल गया
इस कारण उससे मैंने बात करना बंद कर दी, लेकिन दीपक लगातार मुझे किसी भी नंबर से फोन लगाकर परेशान करना लगा अश्लील बातें और मैससे करने लगा, पीड़िता का कहना है कि उसने दीपक को कई बार समझाने का प्रयास किया लेकिन वह नही माना। पीड़िता ने बताया कि दीपक पहले आर्मी में था, बाद में उसने नौकरी छोड़ दी। बीते रोज वह रात में मेरे घर में गुपचुप तरीके से घुस आया और पहले चोरी का प्रयास किया, लेकिन मैंने उसे देख लिया और रोका तो उसने मेरे साथ छेड़छाड़ करते हुए जमकर मारपीट की। पुलिस ने पीड़िता की शिकायत पर आरोपी पर केस दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।