शिवपुरी। आरडीएसएस का कार्य किए जाने के कारण 11 के.व्ही. लुधावली, इंड्रस्टियल एरिया गुना नाका, झांसी तिराहा फीडरों तथा 11 के.व्ही. फूड पार्क-1 फीडर पर 25 अक्टूबर को प्रातः 9 बजे से दोपहर 12 बजे तक विद्युत प्रदाय बंद रहेगा।
उक्त फीडरों पर 25 अक्टूबर को बंद रहने के कारण प्रातः 9 बजे से दोपहर 12 बजे तक गौशाला, लुधावली, इंड्रस्टियल एरिया गुना नाका, राजेश्वरी रोड, सावरकर कॉलोनी, महल कालोनी, कृष्ण पुरम, तुलसी नगर, खेड़ापति कॉलोनी एवं आदर्श नगर से संबंधित क्षेत्र प्रभावित रहेगें।
इसी प्रकार 11 के.व्ही. फूड पार्क-1 फीडर 25 अक्टूबर को बंद रहने के कारण प्रातः 10 बजे से अपराह्न 3 बजे तक फूड पार्क से संबंधित क्षेत्र प्रभावित रहेगें।