शिवपुरी। आवश्यक रखरखाव का कार्य किए जाने के कारण 11 के.व्ही. जसराजपुर फीडर तथा 11 के.व्ही. कोटा भगौरा फीडर पर 27 अक्टूबर को विद्युत प्रदाय बंद रहेगा।
उक्त 11 के.व्ही. जसराजपुर फीडर पर 27 अक्टूबर को बंद रहने के कारण प्रातः 11 बजे से दोपहर 3 बजे तक जसराजपुर, सिरसौद एव ठर्रा से समस्त क्षेत्र एवं एच.टी.उपभोक्ता से संबंधित क्षेत्र प्रभावित रहेगें।
इसी प्रकार 11 के.व्ही.कोटा भगौरा फीडर पर सुबह 11 बजे से दोपहर 02 बजे तक बंद रहने के कारण पार्ड खेडा सबस्टेशन एवं कोटा भगौरा से संबंधित सभी गांव विद्युत प्रदाय बंद रहेगा।