शिवपुरी। 3 अक्टूबर 2024 को नवरात्रि शुरू होने जा रही हैं और इसकी तैयारियां शहर में पूर्ण हो चुकी हैं बस इंतजार हैं तो केवल माता का, तथा इस बार हमारे शिवपुरी शहर में 100 से अधिक पांडाल लगाये जा रहे हैं और बस उन खाली पांडालों को माता रानी का इंतजार हैं। भक्त माता के स्वागत में अपनी पलके बिछाये बैठे हैं। वहीं हमारे शहर शिवपुरी में पूरे 9 दिनों तक नवरात्रि की धूम रहती हैंं।
अगर हम बात करें केवल हमारे शिवपुरी शहर की तो यहां सबसे पहले नंबर पर जा पांडाल आता हैं उसका नाम हैं मानव वेलफेयर सोसायटी शिवपुरी जो कि गांधी पार्क में लगाया जाता हैं यहां पर मां के नौ रूप विराजमान होते हैं और नौ दिनों तक मां के ध्यान में भक्त डूबे रहते हैं और कई प्रकार के कार्यक्रमों का भी आयोजन किया जाता हैं इसके साथ ही विशाल भंडारा और 10वें दिन रावण दहन भी किया जाता हैं।
वहीं दूसरा पंडाल 'जय माँ अम्बे एसोसिएशन' यह भी गांधी पार्क में लगाया जाता हैं यहां पर भी मां की पूजा बड़ी श्रद्धा के साथ की जाती हैं वहीं तीसरा हनुमान मित्र मंडल जो कि पोहरी बस स्टैंड पर लगाया जाता है यहां भी माता की पूरे नौ दिनों तक पूरे विधि विधान से पूजा अर्चना की जाती हैं इसके साथ ही चौथा पांडाल गायत्री कॉलोनी उत्सव समिति जो कि गायत्री कॉलोनी में लगाया जाता हैं जहां माता को विराजमान कर पूर्ण श्रद्धा के पूजा अर्चना, कार्यक्रम किये जाते हैं।
इसके साथ ही यह सभी पांडाल हैं जो कि शिवपुरी शहर में लगाये जा रहे हैं इनके नाम मानव वेलफेयर सोसायटी. गांधी पार्क,जय माँ अम्बे एसोसिएशन गांधी पार्क,हनुमान नगर मित्र मंडल पोहरी बस स्टैंड,
- गायत्री कॉलोनी उत्सव समिती गायत्री कॉलोनी,
- रामबाग कॉलोनी उत्सव समिति रामबाग कॉलोनी,
- जय महामाई उत्सव समिती शक्ति पुरम कॉलोनी,
- न्यू युवा जागृती समिती न्यूब्लॅाक,
- मां दुर्गा उत्सव समिति सोन चिरैया होटल के पास,
- मां दुर्गा उत्सव समिति करौंदी कॉलोनी,
- जय मां उत्सव समिती करौंदी कॉलोनी,
- श्री सिद्ध बाबा उत्सव समिति प्रजापति मोहल्ला,
- श्री शीतला माता उत्सव समिति कमलागंज,
- जय शिव नवयुवा समिति एस पी कोठी के सामने,
- खटीक समाज उत्सव समिति सईसपुरा,
- बालक एकता समिति सइसपुरा,
- नवयुवक कन्या मंडल सईसपुरा,
- नवयुवक समाज समिति सईसपुरा,
- नीलकंठेश्वर महादेव समिति रामपौर दरबार शिवपुरी,
- जय शिव नवयुवक समिति कुशवाह मोहल्ला पुरानी शिवपुरी,
- श्री कमलेश्वर महादेव समिती कुशवाह मोहल्ला,
- बाथम समाज समिति,
- काली माता मंदिर समिती बर्फ की फैक्ट्री के पास,
- कटरा कि राजरानी, कटरा मोहल्ला पुरानी शिवपुरी
- जय मां उत्सव समिती नीलगर चौराहा पुरानी शिवपुरी,
- बाल समिति इंद्रा कॉलोनी फिजिकल रोड,
- इंदिरा कॉलोनी समिति इंद्रा कॉलोनी,
- जय मां उत्सव समिती हरिजन मोहल्ला सर्किट हाउस के पास,
- जय शिव भक्त मंडल कृष्ण पुरम कॉलोनी,
- काली माता दरबार समिती साइंस कॉलेज के पास,
- मां वैष्णो देवी उत्सव समिति माधव चौक आदि हैं।
हर बार पांडालों की संख्या बढ़ती ही हैं और सभी पांडालों में भव्य भंडारों के आयोजन के साथ पूजा-पाठ, महा आरती, गरबा-डांडिया, रोज प्रसादी आदि कार्यक्रम किये जाते हैं।