SHIVPURI NEWS - समय पर नही खुलते स्कूल, विद्यालय तिघरिया में लटका मिला ताला

Bhopal Samachar

कोलारस। कोलारस क्षेत्र शासकीय विद्यालयों में तैनात शिक्षकों की लेटलतीफ आने व समय से पहले चले जाने के खेल पर रोक नहीं लग पा रही है। बता दे कि इन शिक्षकों को आयुक्त का तक डर नहीं है चूंकि क्षेत्र में 2 दिन का आयुक्त का दौरा है वह किसी भी स्कूल का औचक निरीक्षण कर सकते थे बावजूद इसके लापरवाह शिक्षकों पर यह बात बेअसर साबित होती है।

इसकी पोल गुरुवार को उस समय खुली जब शिवपुरी समाचार डॉट कॉम की टीम क्षेत्र के प्राथमिक विद्यालय तिघरिया पहुंची जहां प्राथमिक विद्यालय में सुबह 11:45 बजे तक ताला लटकता रहा। प्राथमिक विद्यालय के शिक्षक नदारद थे जब 11:55 पर शिक्षक अशोक जाटव द्वारा विद्यालय का ताला खोला गया तब तक सारे बच्चे गायब हो चुके थे

शिक्षक अशोक जाटव बोले- घर घर जाकर बुलाना पड़ता है बच्चों को प्राथमिक विद्यालय तिघरिया मे पदस्थ शिक्षक अशोक जाटव से स्कूल लेट आने के विषय मे पूछा गया तो उन्होंने बताया कि बस लेट हो गई थीं जब उनके द्वारा स्कूल का ताला खोला गया उस समय एक भी बच्चा मौजूद नहीं था जिस पर शिक्षक अशोक द्वारा बताया गया कि स्कूल खुलने के बाद घर से बच्चो को बुलाना पड़ता है ग्रामीणों ने बताया कि मारसाब शिवपुरी से आते है इसीलिए स्कूल प्रतिदिन लेट ही खुलता है

मध्यान्ह भोजन में हो रही लीपापोती

कोलारस ब्लॉक में स्कूलों के हालात एक जैसे ही है जहां सीएसी की नियुक्ति के चलते मॉनिटरिंग नहीं हो पा रही है जहां शिक्षक बच्चों की संख्या जल्द बढ़ाने का हवाला दे रहें है उधर जिन बच्चों का एडमिशन है वही नहीं आ पा रहे है लेकिन समूह संचालक शासन से राशन ओर खर्च बराबर ले रहे है। बच्चो की अनुपस्थिति और स्कूल खुलने के समय से ही मध्यान्ह भोजन वितरण की स्थिति का अंदाजा लगाया जा सकता है कि तरह ज़िम्मेदार बच्चों को मिलने वाले भोजन को डकार रहे हैं।


इनका कहना है कि
स्कूल यदि समय पर नहीं खुल रहा है तो हम जांच कर कार्यवाही करेंगे।
के पी जैन, बीआरसी कोलारस

संकुल प्राचार्य से जांच करवा लेते है उसके बाद नियमित कार्यवाही करेंगे।
राहुल भार्गव, बीईओ कोलारस