SHIVPURI NEWS - सिल्लारपुर में शासकीय जमीन पर विस्फोट कर तोडी जा रही हैं चट्टाने, आदिवासी बस्ती भयभीत

Bhopal Samachar

करैरा। खबर शिवपुरी जिले के करैरा तहसील के सिल्लारपुर ग्राम से हैं जहां सरकारी भूमि का अवैध निर्माण कार्य चल रहा हैं बताया जा रहा हैं कि वहां विस्फोट कर चट्टान तोड़ी जा रही हैं जिसके बाद बसी आदिवासी बस्ती में भय का माहौल बना हुआ हैं इसकी शिकायत बस्ती के रहवासियों ने तहसीलदार से की हैं।

जानकारी के अनुसार ग्राम सिल्लारपुर के रहने वाले केदार सिंह लोधी पुत्र बैजनाथ सिंह लोधी ने बताया कि सिल्लारपुर का रहने वाला श्री राम पुत्र किशनलाल पाल द्वारा अवैध निर्माण कार्य किया जा रहा है जहां सरकारी भूमि सर्वे नंबर 1090 में विस्फोट कर चट्टान तोड़ी जा रही है।

जिसके कारण पास बसी आदिवासी बस्ती काफी भयभीत हैं कि कहीं हमें और हमारे बच्चों को कोई नुकसान ना हो जाये। इसलिए लोगों को कोई जनहानि ना हो जाए, इसलिए मैंने 26 सितंबर को करैरा तहसीलदार को एक शिकायती आवेदन देकर, कार्य रूकवाकर, इन लोगों पर कार्यवाही की जाये। जिससे बस्ती के लोगों को कोई नुकसान ना हो।