शिवपरी। खबर करैरा के ग्राम समोहा कि है जहां अजबा बाई पत्नी रतन लोधी ने 9 अक्टूबर 2024 को हार के कुंए में अपने बेटे आनंद कि लाश देखी जब पुलिस ने लाश को कुंए से बाहर निकाला तो कमर में पत्थर बंधा हुआ था जिसके बाद पुलिस ने लाश को पीएम के लिए भेज मर्ग क्रमांक 83/24 धारा 194 बीएनएसएस पंजीबध्द कर मामला दर्ज कर जांच शुरू कि थी
जानकारी के अनुसार 9 अक्टूबर 2024 को हार के कुंए में आनंद लोधी निवासी ग्राम समोहा कि लाश मिली थी मृतक के परिजन माँ, भांजा, भाई के बयान लिए जिसमें परिजनोें ने आनंद कि पत्नी रेनू के अवैध सबंध रविन्द्र कुशवाह निवासी ग्राम समोहा से बताए थे, जिसके आधार पर मृतक की पत्नी रेनू लोधी, रविन्द्र कुशवाह से पूछताछ की तो मृतक की पत्नी रेनू ने अपराध स्वीकार करते हुए बताया कि रेनू ने अपने प्रेमी रविन्द्र कुशवाह के साले रामबाबू कुशवाह निवासी ग्राम बनगवां द्वारा 6 अक्टूबर 2024 को अपने साथ ले जाकर शराब पिलाई तथा तीनोें ने मिलकर आनंद लोधी के सिर को पत्थर से कुचलकर हत्या कर दी तथा लाश को 40 किलो के पत्थर से बांधकर हार में बने कुंए में फेंक दिया
जिस पर अपराध क्रमांक 779/24 धारा 103,238,3 (5) बीएनएस का प्रकरण पंजीबध्द कर विवेचना में लिया गया तथा आज
19 अक्टूबर 2024 को आरोपी रविन्द्र कुशवाह, रामबाबू कुशवाह, रेनू लोधी को गिरफ्तार कर न्यायालय मे पेश किया गया व न्यायालय से आरोपीयों को जेल भेजा गया
इनकी रहीं सराहनीय भूमिका करैरा थाना प्रभारी निरी० विनोद छावई, उनि के. पी. शर्मा, उनि अंजली सिहं, सउनि प्रवीण त्रिवेदी, प्रआर 796 प्रभावती लोधी, आर हरेन्द्र गुर्जर, आर राधेश्याम जादौन, आर सुरेन्द्र रावत सै. सुघर सिह की अहम भूमिका रहीं