शिवपुरी। किसान कल्याण तथा कृषि विकास विभाग के निर्देशानुसार भारत सरकार की प्राइस सपोर्ट स्कीम अंतर्गत समर्थन मूल्य पर खरीफ वर्ष 2024-25 में सोयाबीन एवं धान, ज्वार, बाजरा को न्यूनतम समर्थन मूल्य पर उपार्जन करना चाहते हैं तो वह सोयाबीन उपार्जन हेतु 18 अक्टूबर तक एवं धान, ज्वार, बाजरा फसल के उपार्जन हेतु 14 अक्टूबर तक अपनी फसल का पंजीयन www.mpeuparjan.nic.in ई-उपार्जन पोर्टल पर कर सकते है।
किसान कल्याण तथा कृषि विकास विभाग के उपसंचालक ने समस्त किसान भाइयों का सलाह दी है कि समस्त आवश्यक दस्तावेज सहित निर्धारित पंजीयन केंद्र पर जाकर फसल का पंजीयन कराएं अन्यथा आप शासन द्वारा प्रदान किये जाने वाले लाभ से वंचित रह सकते है।
कलेक्टर रविंद्र कुमार चौधरी ने मंगलवार को कृषि विभाग के अधिकारियों के साथ बैठक की और फसल उपार्जन को लेकर निर्देश दिए हैं। किसानों को एसएमएस के माध्यम से सूचना दें। कृषि विभाग और कृषि विज्ञान केंद्र के माध्यम से किसानों को जानकारी दें।