SHIVPURI NEWS - रद्दी के भाव बेच दिया शिक्षकों ने बच्चों की किताब, कबाडी के साथ वीडियो वायरल

Bhopal Samachar

शिवपुरी। खबर शिवपुरी जिले के खनियाधाना से मिल रही हैं जहां एक शासकीय स्कूल के शिक्षकों का एक विडियो सामने आया है जिसमें शिक्षकों के द्वारा छुपकर रात में किताबों को कबाड़ी वाले को बेचा जा रहा है वीडियो वायरल होते ही क्षेत्र में चर्चा का विषय बन गया।  

जानकारी के अनुसार निवासी खनियाधाना में स्थित शासकीय माध्यमिक विद्यालय क्रमांक 1 के प्रधानाध्यापक मनोज जैन और एक अन्य शिक्षकों द्वारा कल रात 9 बजे के करीब विद्यालय में जाकर कबाड़ी को किताबें बेचते हुए नजर आए।

जिसका वीडियों किसी ने छुपकर बना लिया और फिर वीडियों सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हुआ। वायरल होने के बाद साफ दिखाई दे रहा है किस तरह रात में शासकीय शिक्षक विद्यालय से कबाड़ी को किताबें भरवा रहे है।

हमारे खनियाधाना संवाददाता नरेन्द्र जैन ने इस संबंध में जब बीआरसी खनियाधाना से बात कि तो उन्होंने मुझे जांच का आश्वासन दिया हैं कहा कि जांच कमेटी बनाकर जांच करवाते हैं,यह आश्वासन हमारे संवाददाता को दिया अब देखना यह हैं कि जांच केवल कागजों तक ही सीमित रहते हैं या फिर कागजों से बाहर भी होगी। इस संबंध में जब शाला प्रभारी मनोज जैन से बात करनी चाही तो प्रभारी बात करने को तैयार नहीं हैं।

इनका कहना था
इस संबंध में हमें वीडियों प्राप्त हुई हैं हम जांच कमेटी बनाकर जांच करवाते हैं।  
संजय भदौरिया खनियाधाना बीआरसी