SHIVPURI NEWS - सांप के डर का धंधा,पहले सांप छोडते है फिर पकड़ने के एवज मे लेते है पैसा

Bhopal Samachar

शिवपुरी। सांप को घरो में जोड़ने का एक वीडियो बीते रोज सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हुआ है। इस वीडियो में एक बाइक पर बैठा व्यक्ति अपने थैले से दो सांप निकलता है और कॉलोनी में छोड देता है। दावा किया जा रहा है कि यह सांप के डर का नया धंधा निकाला गया है। पहले सांप छोड जाते है और फिर पकड़ने के लिए 1 हजार से लेकर 1500 रुपए लिए जाते है,सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो पर पब्लिक के कमेंट मिल रहे है कि सांप छोडने वाले बाइक सवार पर मामला दर्ज होना चाहिए।

जानकारी के मुताबिक न्यू द्वारिकापुरी कॉलोनी में व्यापारी अमित खंडेलवाल के घर के पास दो सांप लोगों ने देखे। एक सांप को एक व्यक्ति ने खाली प्लॉट में उठाकर फेंक दिया। एक सांप नजरो से ओझल हो गया सामने घर में रहने वाले पड़ोसी देशमुख को आशंका हुई कि यहां दो सांप निकल आए हैं, कहीं मेरे घर में तो सांप नहीं घुस गया। सीसीटीवी फुटेज देखी तो 4 अक्टूबर की सुबह 4:48 बजे बाइक से युवक आया और डिब्बे से दो सांप को घरों के सामने फेंक कर चला गया।

सीसीटीवी फुटेज में सांप फेंकने वाले युवक का चेहरा साफ नजर नहीं आ पाया है। कॉलोनी में घरों के बाहर सांप फेंकने की सीसीटीवी फुटेज का वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। सांप फेंकने की इस हरकत की हर कोई निंदा कर रहा है।

न्यू द्वारिकापुरी कॉलोनी में कई दिनों से सांप निकलने की घटनाएं लगातार सामने आ रहीं हैं। घरों में सांप निकल आने पर इन्हें पकड़ने वालों से संपर्क करते हैं। सांप पकड़ने के वाले 1500 रु. तक रुपए मांगते हैं। लोग 500 से लेकर 1 हजार रुपए तक सांप पकड़ने के एवज में दे देते हैं। लेकिन सांप लाकर कॉलोनी में छोड़ने व चलने के बाद लोग सांपों की आड़ में ठगी करने वालों के खिलाफ कार्रवाई की मांग कर रहे हैं।

एक घर में 3 अक्टूबर को ही सांप निकला था

न्यू द्वारिकापुरी कॉलोनी में 3 अक्टूबर को भदौरिया परिवार के घर में सांप निकल आया था। सांप पकड़ने वाले को फोन लगाया। विभाग की तरफ से एक व्यक्ति आता है और दूसरा व्यक्ति प्राइवेट है। दोनों ही सांप पकड़ने के एवज में परिवारों से पैसे वसूलते हैं।