SHIVPURI NEWS - अमोला थाना प्रभारी - सरपंच से बोले गेट आउट, कहा यह रुद्राक्ष की माला फैको-चक्का जाम

Bhopal Samachar

शिवपुरी। खबर शिवपुरी जिले के करैरा अनुविभाग के अमोला थाने से मिल रही है जहां आज सरपंच और ग्रामीणों ने अमोला के थाना प्रभारी के अभद्र व्यवहार से परेशान होकर चक्काजाम कर दिया। इस संबंध में सूचना पर विधायक और एसडीओपी व अन्य अधिकारी पहुंचे। तब जाकर आश्वासन मिलने पर लोगों ने चक्का जाम हटाया। ग्रामीणों ने अमोला थाना प्रभारी राजकुमार चाहर को हटाने की मांग की हैं,क्योंकि थाना प्रभारी का आतंक इतना ज्यादा बढ़ गया हैं कि वह बिना सोचे समझे किसी पर भी झूठी कायमी कर देते हैं तो ऐसे थाना प्रभारी का क्षेत्र में क्या काम हैं।

जानकारी के अनुसार सरपंच अतर सिंह लोधी ने बताया कि मेरे पास गांव का रहने वाला किसान मनीराम लोधी आया और आकर बोला कि मै अपने खेत पर ट्रैक्टर के पास सो रहा था तभी अमोला थाना पुलिस आई और पास ही होने वाले शराब के अवैध धंधे के ड्रम मेरे ट्रैक्टर में रख कर ले गये,जिसके बाद सीधे कायमी कर दी।

थाने पहुंचने पर मुझे कहा गया गेट आउट

यह पूरी बात सुनकर मैं आज दोपहर 12 बजे अमोला थाने पहुंचा और ट्रैक्टर को ले जाने का कारण पूछा तो थाना प्रभारी ने अभद्रता करते हुए कहा कि तुम वकील हो क्या, जो यहां केस लड़ने आये हो। और तुम ये जो अपने गले में रुद्राक्ष की माला पहने हुए हो इसे भी निकालकर फेंक दो। इस प्रकार अभद्रता करते हुए मुझसे अमोला थाना प्रभारी राजकुमार चाहर बोले की यहां से निकलो अभी की अभी गेट आउट।

सरपंच का अपमान नहीं सह सकी जनता,कर दिया चक्काजाम

इस प्रकार का अपमान सहने के बाद मैं सरपंच हूं जनप्रतिनिधि हूं जब मेरे साथ ही ऐसा व्यवहार किया जा रहा हैं तो सोचो आम जनता के साथ क्या ही करते होंगे टीआई साहब,जिस पर हमने सभी ग्रामीणों ने मिलकर चक्काजाम कर दिया। और अमोला थाना प्रभारी को हटाने की मांग की हैं। तभी एसडीओपी सर और विधायक साहब मौके पर पहुंचे और हमें आश्वासन दिया जिसके बाद हमने चक्का जाम हटा दिया और अगर हमारी सुनवाई नहीं हुई तो हम कल फिर से चक्का जाम करेंगे।