SHIVPURI NEWS - की कॉलोनियों में डेंगू - मलेरिया फैलने की संभावना,बुलेटिन जारी

Bhopal Samachar

शिवपुरी। शिवपुरी शहरी क्षेत्र की 15  कॉलोनियों  सहित जिले के 15 ग्रामों में डेंगू - मलेरिया फैलने की संभावना के चलते स्वास्थ्य विभाग ने आमजन से सतर्क रहने व जलभराव रोकने की अपील की है।

मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ संजय ऋषीश्वर ने जानकारी देते हुए बताया कि वर्षा ऋतु में वेक्टर जनित रोगों  की वृद्धि की ज्यादा संभावना रहती है। वर्षा प्रारंभ होने से जगह जगह जल एकत्रित होने से मच्छरों के उत्पति स्थलो में  अचानक वृद्धि हो जाती है । जिससे मलेरिया, डेंगू, चिकनगुनिया के प्रकरणो में वृद्धि की संभावना अधिक हो जाती है।

मलेरिया एक ऐसी बीमारी है जो संक्रमित मच्छर में मौजूद परजीवी की वजह से होती है । ये रोगाणु इतने छोटे होते है कि हम इन्हें देख नही सकते । मलेरिया बुखार प्लॅाजमोडियम विवेक्स नामक वायरस के कारण होता है । एनाफिलीज नामक संक्रमित मादा मच्छर के काटने से मनुष्य के रक्त प्रवाह में ये वायरस संचारित होता है। मलेरिया बीमारी में मुख्य रूप से बुखार आना, सिर दर्द होना , उल्टी होना , मन का मचलना , ठंड लगना , चक्कर आना, थकान होना , पेट दर्द , तेज से सांस लेना आदि लक्षण देखने को मिलते है।

मलेरिया के मच्छर अधिकतर शाम या रात को काटते है जबकि डेंगू के मच्छर दिन के समय काटते हैं। इसलिए इस समय संभव हो तो पूर्ण शरीर को ढके कपडे पहनकर रहे। घर के आसपास पानी को जमा ना होने दें, क्योंकि इसमें मलेरिया और डेंगू के जीवाणु पैदा होने का खतरा रहता है। यदि किसी व्यक्ति के शरीर मे बुखार तेजी से बढ रहा है तो उसे किसी डॉक्टर की सलाह व जांच करवानी चाहिए । मलेरिया का उपचार समस्त शासकीय संस्थाओं पर निशुल्क उपलब्ध है।

मुख्य चिकित्सा एंव स्वास्थ्य अधिकारी डॉ संजय ऋषीश्वर  द्वारा बताया गया कि शहरी क्षेत्र शिवपुरी के कृष्णपुरा, इंद्रा कॉलोनी, फतेहपुर करौंदी, फिजिकल पुरानी शिवपुरी , गौशाला, छोटा लुहारपुरा, सिद्धेश्वर, लुधावली, सईसपुरा, ठकुरपुरा, तारकेश्वरी कॉलोनी, कमालगंज , मनियर सहित ग्रामीण क्षैत्र भरतपुर, बाँसगढ, गोपालपुर, पडोरा, बरई, रायचंदखेडी, सिह निवास, हाथी गढा, गंगूरीपुरा,  छर्च, आरी लुकवासा,  पीरोठ,  ठर्रा,  बडागॉव,  बीलारा,  सिंगराई, नरवर के हाजी खेडी, जवाहर कॉलोनी, सडगू  बदरवास, अमरूआ कोलारस में डेंगू फैलने की संभावना है।

क्योंकि इन क्षेत्रों में जल भर आपके साथ-साथ घरों में रखी हुई टंकियां, नालियों में लार्वा बड़ी संख्या में पाया गया है।  इसलिए आम जन सतर्क रहें व किसी बर्तन या अन उपयोगी वस्तु, घर के आसपास जलभराव न होने दें।