SHIVPURI NEWS - प्रशासन का भाजपा नेता की खदान पर छापा, अकाउंटेंट कुंए में मरा मिला

Bhopal Samachar

एक्सरे ललित मुदगल @ शिवपुरी। शिवपुरी जिले के भाजपा नेता के यहां प्रशासन ने बीती रात छापामार कार्यवाही की है। इस कार्यवाही में अवैध उत्खनन करने की दो मशीनें मौके पर पकड़ी गई है। वही नेताजी के शोरूम पर नौकरी कर रहे एक 24 साल के युवक की जान सिर्फ इसलिए चली गई की वह अवैध उत्खनन करने वाली मशीनों को छोड़कर भाग गए ड्राइवर की खोज में निकल गया था।  

उक्त उत्खनन बड़े पैमाने पर किया गया है,मौके पर पहुंची माइनिंग और राजस्व की टीम उत्खनन का पैमाना निकालने में जुट गई है। बताया जा रहा है कि इस कार्रवाई से कोलारस विधायक महेंद्र सिंह यादव का वचन सत्य हो गया जो उन्होंने केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया के समक्ष कहा था कि किसी भी स्थिति में कोलारस क्षेत्र में अवैध उत्खनन को स्वीकार नहीं किया जायेगा,इस स्थिति में यह भी अनुमान लगाया जा रहा है कि किसी भी दिन सिंध नदी पर छापा पड़ सकता हैं और रेत चोरों को भी गिरफ्त में लिया जा सकता है।

पहले पढ़िए आप खबर

जानकारी के अनुसार कोलारस के पडौरा क्षेत्र में भाजपा नेता की यशपाल रावत की फर्म पटेल एंड संस की लाल मुरम की लीज है। बताया जा रहा है कि बीती रात कोलारस तहसीलदार सचिन भार्गव और कोलारस टीआई अजय जाट ने पडौंरा सडक पर स्थित लाल मुरम की खदानों पर छापामार कार्रवाई की,बताया जा रहा है कि यशपाल रावत की अधिकृत और स्वीकृत लीज क्षेत्र में लाल मुरम नहीं है,भाजपा नेता यशपाल रावत लगातार लीज स्वीकृत क्षेत्र से बाहर अवैध उत्खनन कर रहे थे,इसकी सूचना प्रशासन को लगातार मिल रही थी इस कारण अचानक से राजस्व और पुलिस ने यह संयुक्त  कार्रवाई की।

इस टीम को देखकर अवैध उत्खनन कर्ताओ में हड़कंप मच गया और एक जेबीसी चालक और पोकलैंड मशीन चालक मौके पर मशीनों को छोड कर भाग गया। इन दोनों मशीनों को जब्त कर कोलारस थाने में रखवा दिया गया है।

आज पहुंची माइनिंग और राजस्व की टीम

पटेल एंड संस के प्रोपराइटर यशपाल रावत की पडोरा क्षेत्र में स्वीकृत लीज है लेकिन लगातार लीज क्षेत्र से बाहर अवैध उत्खनन जारी था। अब प्रशासन की टीम अवैध उत्खनन की जांच कर रही है और इसके बाद कितने घन मीटर उत्खन्न किया गया उस हिसाब से पटेल एंड संस पर जुर्माना अधिरोपित किया जाऐगा।

फिलहाल माईनिंग और राजस्व की टीम इन अवैध उत्खनन के गड्ढों का नापजोख कर रही है,अनुमान लगाया जा रहा है कि यह अवैध उत्खनन करोडो रूपए का किया गया है और जुर्माना भी अब करोडो रूपए का अधिरोपित किया जाऐगा।  

 ड्राइवर को बुलाने गए 24 साल की युवक की मौत

जानकारी मिल रही है कि इस अवैध उत्खनन की छापामार कार्यवाही रात 12 बजे की गई थी,जब प्रशासन की टीम मौके पर पहुंची तो जेसीबी और पोकलैंड मशीन का ड्राइवर मशीन को मौके पर छोड़कर भाग गया था। जब प्रशासन ने इस मशीन को जब्त करने की कार्रवाई की और इन जब्त मशीनों को थाने में ले जाने के लिए ड्राइवर की आवश्यकता पड़ी तो इन ड्राइवरों की खोज में निकले पटेल एंड संस का अकाउंटेंट की मौत हो गई।

अकाउंटेंट की लाश मिली कुएं में-सिर पर चोट के निशान

पडोरा पर स्थित पटेल एंड संस के अकाउंटेंट के रूप में काम करने वाला कमल भार्गव उम्र 24 साल निवासी गोविंद नगर शिवपुरी भाजपा नेता और पटेल एंड संस के मालिक यशपाल रावत के अन्य कर्मचारियों सहित जेसीबी मशीन के ड्राइवर की खोज में गया था। साथ में गए साथियों ने बताया कि रात के अंधेरे में कमल भार्गव एक कुएं में गिर गया। कुंए में 25 फुट पानी भरा था। देर रात इस मामले की सूचना पुलिस को दी गई,मौके पर पहुंची पुलिस ने ग्रामीणों की मदद से रेस्क्यू कराया और बॉडी को पीएम के लिए भेज दिया। बताया जा रहा है कि कमल भार्गव के सिर पर चोट के निशान है अब कमल कुंए में कैसे गिरा इसकी जांच की जा रही है।

राजनीतिक रूप से ताकतवर परिवार है,सिंधिया निष्ठ है
यशपाल रावत भाजपा के नेता है और केन्द्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया के समर्थक है। यशपाल रावत के घर में 2 जिला पंचायत के सदस्य वर्तमान में है।