पोहरी। शिवपुरी जिले के पोहरी अनुविभाग के गोवर्धन थाना क्षेत्र के गुरिच्छा गांव में रविवार सुबह 8 बजे गांव के कुएं में शासकीय शिक्षक के 27 साल के बेटे का शव कुएं में उतराता हुआ मिला। सूचना के बाद मौके पर पहुंची गोवर्धन थाना पुलिस ने ग्रामीणों की मदद से शव को निकालकर पोस्टमार्टम हाउस भेज दिया है।
गुरिच्छा गांव के रहने वाले शासकीय शिक्षक रामप्रकाश जाटव का बड़ा बेटा पंकज जाटव (27) रात में घर पर ही था, लेकिन सुबह 4 बजे जब उसका बड़ा भाई सतीश उठा तो पंकज अपने बिस्तर पर नहीं था। घर में तलाशने के बाद परिजन पंकज की तलाश में घर से बाहर निकले थे। तलाशी के दौरान परिजनों को पंकज का शव घर के पास बने कुएं में दिखाई दिया।
गोवर्धन थाना प्रभारी दीपक शर्मा ने बताया कि प्रथम दृष्ट्या मामला सुसाइड से जुड़ा हुआ लग रहा हैं। पुलिस ने मर्ग कायम कर शव का पोस्टमार्टम कराया हैं।