शिवपुरी। सिटी कोतवाली अंतर्गत रेलवे स्टेशन से कुछ दूर स्थित नोहरी ब्रिज पर एक युवक का शव कई हिस्सों में ट्रैक पर मिला। युवक के परिजन जब गुमशुदगी की शिकायत लेकर कोतवाली पहुंचे तो उन्हें बेटे की मौत का पता चला। पुलिस मामले की जांच कर रही है और जांच के बाद ही पता चल पाएगा कि मामला खुदकुशी का है या वह किसी हादसे का शिकार हुआ है।
कोतवाली पुलिस को बीती रात करीब 12 बजे सूचना मिली कि एक युवक का शव क्षत-विक्षत हालत में नोहरी पुल के पास रेलवे ट्रैक पर पड़ा है। पुलिस ने शव को बोरे में भरकर पीएम हाउस पहुंचाया। इधर कुछ देर बाद ही एक परिवार के लोग कोतवाली में अपने बेटे के गुम होने की शिकायत लेकर पहुंचे तो पता चला कि जिसका शव ट्रेक पर मिला है, वह इसी परिवार का बेटा है।
मृतक की पहचान गोविंद उम्र 25 साल पुत्र गणेश कुमार शर्मा निवासी कृष्ण पुरम कॉलोनी के रूप में हुई है। गोविंद पोस्ट ऑफिस में उप पोस्ट मास्टर के पद पर काम करता था। वह अविवाहित था और रात 9 बजे तक उसे गांधी कॉलोनी में देखा गया। मृतक के भाई देवेन्द्र शर्मा ने बताया कि गोविंद खुदकुशी नहीं कर सकता। उसकी अच्छी नौकरी थी और वह बैंक पीओ की तैयारी भी कर रहा था।
इनका कहना है
घटना से पहले भी उसको देखकर ऐसा नहीं लग रहा था कि उसे कोई परेशानी है। अब तो पुलिस जांच के बाद ही पता चलेगा कि आखिर मामला क्या है। अभी पीड़ित परिवार से बातचीत नहीं हो पाई है। हम पीएम रिपोर्ट व बयानों सहित मोबाइल की कॉल डिटेल निकालने के बाद ही हकीकत तक पहुंच पाएंगे।
रोहित दुबे, थाना प्रभारी कोतवाली