खनियाधााना। खनियाधाना के हृदय स्थल पर विराजमान प्राचीन शिव मंदिर कुंडेश्वर सरकार के परिसर को विकसित करने एवं सेवाभावी परिसर के रूप में विकसित करने का संकल्प लिया गया इस अवसर पर नगर के गणमान्य नागरिकों एवं विधायक प्रतिनिधि की उपस्थिति में भूमि पूजन किया गया
जानकारी देते हुए इंद्रपाल सिकरवार सुनील पांडे एवं राजेश सिंह ने बताया कि कुंडेश्वर मंदिर परिसर में आचार्य विद्यासागर जी महाराज के नाम से वृद्ध आश्रम खोलने एवम नगर के सभी वर्ग के लोगों के सहयोग से ग्रीन पार्क एवं गौशाला खोलना प्रस्तावित है इसके लिए सभी वर्ग के लोगों से समिति के सदस्यों ने घर-घर जाकर पीले चावल दिए।
इस अभियान को सफल बनाने के लिए खनियाधाना राज महल के कौशलेंद्र प्रताप सिंह विधायक पुत्र राकेश लोधी समाजसेवी डॉ हेमंत सिंह राजपूत सत्येंद्र साहू विकास साहू राजेंद्र पाठक छोटे सिंह यादव सुरेंद्र सिंह चौहान सहित नरेश केवट आदि ने घर-घर जाकर लोगों से इस परिसर को विकसित करने के अभियान में सहयोग करने की अपील की भूमि पूजन कार्यक्रम में मंत्रोचार रामजीलाल शर्मा के द्वारा किया गया एवं इस अवसर पर एक सभा का आयोजन भी किया गया।
?जिसमें सभी ने इस परिसर में अभी तक जो गांजा भांग शराब आदि का सेवन करने वाले लोगों का अड्डा बना हुआ था उसकी जगह अब यहां पर मातृ पितृ छाया के रूप में आचार्य विद्यासागर वृद्ध आश्रम एवं ग्रीन पार्क के रूप में विकसित करने के लिए सभी तन मन धन से सहयोग करने का संकल्प लिया।