SHIVPURI NEWS - भव्यता के साथ किया मॉ अम्बे एसोसिएशन ने माता रानी का आगमन

Bhopal Samachar

शिवपुरी। धर्म के प्रति समर्पण भाव से उत्सव के रंग माँ अम्बे के संग थीम पर मॉ अम्बे एसोसिएशन शिवपुरी के द्वारा गाजे-बाजे के साथ स्थानीय गांधी पार्क मानस भवन के सामने माँ शेरावाली को विधि-विधान से विराजित किया गया और घटस्थापना के साथ ही महाआरती के साथ प्रसाद वितरण किया गया।

माँ अम्बे एसोसिएशन श्री नवदुर्गा महोत्सव सांस्कृतिक कार्यक्रम समिति के संयोजक, गरबा डांडिया व मातारानी रात्रि जागरण जैसे अनेकों आयोजनों के लिए एसोसिएशन के द्वारा निर्धारित किए गए है जिसमें संयोजक डॉ.श्रीमती नम्रता-डॉ.प्रदीप विश्वास, वरिष्ठ संरक्षक डॉ.श्रीमती सुषमा-महेश पाण्डे अध्यक्ष बाल कल्याण समिति, श्रीमती नम्रता-डॉ.सुखदेव गौतम संचालक सुखदेव हॉस्पिटल, श्रीमती प्रियंका-विवेक शिवहरे संचालक मधुरम् स्वीट्स, अध्यक्ष श्रीमती दीप्ति-भानु दुबे पूर्व उपाध्यक्ष नपा एवं पार्षद, उपाध्यक्ष श्रीमती राधिका-प्रदीप शर्मा संचालक प्रदीप मेडीको, सचिव श्रीमती मीनाक्षी-गजेन्द्र शिवहरे संचालक मदर टेरेसा स्कूल एवं कोषाध्यक्ष श्रीमती भावना-हरिशंकर शिवहरे जीएन बायो एनर्जी सोल्यूशन के तत्वाधान में 3 से 11 अक्टूबर तक विभिन्न सांस्कृतिक एवं धार्मिक व गरबा डांडिया जैसे अनेकों आयोजन आयोजित किए जाऐंगें।

कार्यक्रमों की श्रृंखला में प्रतिदिन 7 से 8 रंगोली प्रतियोगिता व गरबा डांडिया जबकि धुनुची आरती डॉ.नमिता-डॉ.प्रदीप विश्वास के द्वारा प्रतिदिन की जाएगी। समिति की मातृशक्तियों के द्वारा 7-8 रंगोली प्रतियोगिता, गरबा डांडिया, 6 अक्टूबर को मातारानी जागरण, फूल बंग्ला, छप्पन भोग, भंडारा प्रसाद, 7 अक्टूबर को फैंसी ड्रेस प्रतियोगिता समिति सदस्यों के बच्चों द्वारा व गरबा डांडिया, 8 अक्टूबर को गरबा डांडिया सीनियर डांस अकेडमी अन्य ग्रुप्स के लिए सिर्फ जूनियर गरबा डांडिया प्रतिभागियों मात्र स्कूल के बच्चों के लिए, 9 अक्टूबर को लाईव गरबा डांडिया ग्रुप मेंबर्स के लिए, 10 अक्टूबर को माता के नौ रूप दर्शन गरबा डांडिया, रात्रि हवन एवं 11 अक्टूबर को माता रानी का विशाल भंडारा 11 से 2 बजे तक व माता रानी का विसर्जन एवं चल समारोह ढोल-नगाड़ों के साथ दोप.3 बजे से समिति के सभी माता-बहनों व भई चल समारोह में शामिल होकर माता रानी का आर्शीवाद प्राप्त करेंगें।