SHIVPURI NEWS - कोलारस में त्यौहारों को लेकर यातायात व्यवस्था बेहाल, मुख्य मार्ग से बाजार तक अस्थाई पार्किंग

Bhopal Samachar

शिवपुरी। खबर शिवपुरी जिले के कोलारस क्षेत्र की हैं जहां त्यौहारों को लेकर यातायात व्यवस्था बेहाल हैं वहीं जगतपुर एप्रोच रोड एबी रोड आदि स्थानों पर तो अवैध तरीके से लोग अपनी दुकानों से अतिक्रमण कर रहे हैं इसके साथ ही हॉकर जॉन सड़क किनारे ही सजा नजर आता हैं नवरात्रि पर्व मे भी शहर में यातायात के लिए कोई नियम कायदे नहीं है यही वजह है कि शहर के मुख्य मार्गों से लेकर बाजारों तक हर जगह अस्थाई पार्किंग का कब्जा नजर आता है।

बेरोकटोक हो रहा अतिक्रमण

नगर मे लोग अपनी बिल्डिंग एवं टीन शेड आगे बढ़ाकर अतिक्रमण कर रहे है नगर के मुख्य मार्गो पर अस्थाई बाजार सड़क किनारे ही लग जाता है और लोग यहां से सामग्री एवं सब्जियों की खरीदी करते भी देखे जाते है जबकि विगत समय पहले वरिष्ठ अधिकारियों ने भ्रमण करते हुए सड़क किनारे अतिक्रमण हटाने को कहा था सड़क किनारे लाइन से आधा सैकड़ा से अधिक ठेले लगे हुए हैं जिससे यातायात प्रभावित रहता है ये सभी ठेले अस्थाई थे जिन्हें शाम के बाद रात में यहां से ले जाया जाता था लेकिन धीर-धीरे ये ठेले अब स्थाई हो गए हैं।