SHIVPURI NEWS - प्रभारी मंत्री के पास पहुंच गया युवक हाथ में रस्सी लेकर आत्मदाह करने

Bhopal Samachar

शिवपुरी जिले के हातोद पंचायत में कार्यक्रम में शामिल होने पहुंचे प्रदेश के ऊर्जा मंत्री व शिवपुरी के प्रभारी मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर के पास एक आदिवासी युवक अपने हाथ में रस्सी लेकर पहुंच गया। आदिवासी ने मंत्री के सामने फांसी लगाने की बात कही। आदिवासी का आरोप था कि महिला पटवारी ने उसकी जमीन पर कब्जा कर लिया, इसकी कई शिकायतें दर्ज कराई, लेकिन महिला पटवारी ने उसकी जमीन पर से कब्जा नहीं हटाया।

जनमन आवास की कॉलोनी का शुभारंभ के कार्यक्रम में पहुंचे मंत्री

जनमन आवास योजना के तहत शिवपुरी जनपद की हातोद पंचायत में देश की पहली जनमन आवास के तहत बनाई गई कालोनी का शुभारंभ होना था। इस कार्यक्रम में केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया जनमन कॉलोनी के आवासों में आदिवासियों को गृह प्रवेश कराने वाले थे। सोमवार को प्रभारी मंत्री शिवपुरी होने के नाते ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर केंद्रीय मंत्री सिंधिया के पहुंचने से पहले ही हातोद पंचायत पहुंच गए थे।

फांसी लगाने हाथ में रस्सी लेकर पहुंचे आदिवासी

हातोद पंचायत में आयोजित इसी कार्यक्रम में दादोल पंचायत का रहने वाला हरगोविंद आदिवासी पहुंच गया था। यहां उसके हाथों में रस्सी थी। हरगोविंद आदिवासी ने हाथ में रस्सी दिखाते हुए ऊर्जा मंत्री से कहा कि आपके पटवारी शिवा पांडेय ने उसकी जमीन पर कब्जा कर लिया हैं। इसकी कई शिकायतें तहसील से लेकर कलेक्टर से कर चुका हूं। वह दफ्तरों के चक्कर काट-काट के थक चुका हैं। इसी के चलते अब वह फांसी लगाकर मरना चाहता है।

मंत्री तोमर ने दिया आश्वासन

वहीं, ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर ने हरगोविंद आदिवासी को न्याय के दिलाने का आश्वासन दिया और मौके पर मौजूद संबंधित अधिकारियों को हरगोविंद आदिवासी की समस्या के निदान के निर्देश दिए।

पटवारी बोली मेरी नहीं भाई की जमीन हैं

इस मामले में जब महिला पटवारी शिवा पान्डेय से बात की तो उनका कहना हैं कि जिस जमीन की बात हरगोविंद आदिवासी कर रहा हैं। वह जमीन उसकी नहीं बल्कि उसके मायके में उसके भाई के आशुतोष के नाम हैं। पटवारी ने बताया कि हरगोविंद आदिवासी के नाम 3.75 बीघा का पट्टा हैं, लेकिन वह करीब 11 बीघा जमीन अपनी बता रहा है। जमीन का सीमांकन करके भी दिया गया था, लेकिन हरगोविंद मानने को तैयार नहीं हैं। इस मामले की जानकारी आरआई सहित विभाग को भी है।