SHIVPURI NEWS - नरवर में स्वच्छता ही सेवा विषय पर शासकीय विद्यालय में कार्यक्रम का आयोजन

Bhopal Samachar

नरवर। स्वच्छता ही सेवा पखवाड़ा कार्यक्रम के अंतर्गत महाविद्यालय परिसर में साफ सफाई कार्यक्रम का आयोजन किया गया कार्यक्रम में मुख्य अतिथि श्री मुकेश खटीक जी (पूर्व जनपद अध्यक्ष), विशिष्ठ अतिथि श्री धीरज गुप्ता जी , अध्यक्ष जनभागीदारी समिति, शासकीय महाविद्यालय नरवर एवं समिति के सभी सदस्य एवं महाविद्यालय प्राचार्य प्रो. नवल किशोर जी, महाविद्यालय जनभागीदारी समिति प्रभारी श्री राम नरेश इंदौरिया जी और महाविद्यालय का समस्त स्टाफ उपस्थित रहा|

कार्यक्रम में श्री मुकेश खटीक जी ने छात्र /छात्राओं को स्वच्छता का महत्व के बारे में बताया एवं छात्रों की समस्याओं को भी सुना एवं उनके निराकरण के संबंध में उचित कार्यवाही तत्काल करने का आश्वासन भी दिया। विशिष्ठ अतिथि धीरज गुप्ता जी द्वारा महाविद्यालय में चल रहे विकास कार्यों की जानकारी दी एवं जीवन में पेड़ों के महत्व पर प्रकाश डाला। महाविद्यालय प्राचार्य द्वारा नगरीय परिसरों एवं दूषित जल निकायों में साफ सफाई के उपाय के बारे में बताया।

उसके पश्चात श्री मुकेश खटीक जी धीरज गुप्ता जी, प्राचार्य प्रोफेसर नवल किशोर जी, जन भागीदारी समिति के समस्त सदस्य, महाविद्यालय के समस्त स्टाफ ने महाविद्यालय परिसर में सफाई कार्यक्रम में सहयोग कर श्रमदान किया एवं एक पेड़ मां के नाम कार्यक्रम के तहत महाविद्यालय प्रांगण में पौधा रोपण किया गया जिसके लिए जनभागीदारी समिति के सदस्यों द्वारा ट्री गार्ड स्वेच्छा स्वरूप दान किए गए।

सफाई कार्यक्रम के पश्चात महाविद्यालय के छात्र / छात्राओं द्वारा स्वच्छता रैली निकाली गई कार्यक्रम का संचालन डॉक्टर रूपेश श्रीवास्तव जी द्वारा किया गया कार्यक्रम में जन भागीदारी समिति के सदस्य श्री राम लखन कुशवाह (जिला पंचायत सदस्य), श्री शुभम जैन (पार्षद नगर परिषद), श्री ब्रजेश सिंह (सरपंच सोनहर), श्री प्रशांत त्रिपाठी (शिक्षाविद), श्री राजेंद्र गुर्जर फोजी, श्री विशाल चौरसिया, श्री मयंक लक्ष्यकर, श्री गोविंद अग्रवाल, श्री प्रदीप शर्मा, कुमारी सौम्या जैन, श्री पवन बैश महाविद्यालय जनभागीदारी समिति के नोडल प्रभारी श्री राम नरेश इंदौरिया जी, समस्त महाविद्यालयीन  स्टाफ एवं छात्र/छात्राएं उपस्थित रहे।