SHIVPURI NEWS - मौत वाले कमरे का क्राइम सीन बोल रहा है पूरा घटनाक्रम - क्यों लिखा तीसरा घर बर्बाद

Bhopal Samachar

नरेन्द्र जैन @खनियाधाना। पति-पत्नी की मौत को पूरा एक दिन गुजर चुका है,इस मामले में अब नए नए अपडेट मिल रहे है। पुलिस के द्वारा बुलाने पर भी नवविवाहिता दिल्ली से आने को तैयार नही है। नवविवाहिता की जब फांसी के फंदे पर लटकी थी और पुलिस टीम कमरे के क्राइम सीन का मुआवना कर रही थी उस समय लगातार नवविवाहिता की बडी बहन के लगातार नवविवाहिता के मोबाइल पर आ रहे थे।

नवविवाहित जोड़े के इस मौत के काण्ड में सभी के मन में यह सवाल लगातार उठ रहे है कि पहले किसकी मौत हुई होगी,अपनी ही मौत की कहानी लिखने वाले इस नवविवाहित जोड़े के साथ मरने से पूर्व क्या हुआ होगा,दीवार पर मेहंदी से क्यों लिखा था मृतक विनोद जाटव ने कि यह तीसरा घर बर्बाद,मरने से पूर्व हाथ पर मेहंदी से नाम क्यो लिखा गया। आईए इन सवालो के जवाब तलाशने की कोशिश इस खबर में करते है।

खनियाधाना थाना सीमा के चमरौआ गांव में सुबह 8 बजे तक सब सामान्य था लेकिन गांव के विनोद जाटव के घर में हलचल होना शुरू हो चुकी थी। कारण एक था कि मृतक विनोद जाटव और उसकी पत्नी अंजली कुशवाह के कमरे के गेट अभी तक नहीं खुले थे। परिजनों ने दरवाजा खटखटाया लेकिन अंदर से कोई प्रतिक्रिया नहीं आई इससे परिजनों के अंदर अंशका हुई और इसी आशंका के चलते परिजनों ने गेट के ऊपर की खिड़की से अंदर झांक कर देखा तो इस घर की नवविवाहित बहू फांसी के फंदे पर लटकी थी और बेटा विनोद जाटव जमीन पर पडा हुआ था।

मामले की जानकारी पुलिस को दी गई

सूचना तत्काल खनियांधाना थाना को दी गई इसके बाद खनियांधाना थाना पुलिस तथा खनियांधाना तहसीलदार मौके पर पहुंचे और ग्रामीणों की मदद से कमरे का दरवाजा तोड़ा गया और दोनों सबों को अपने कब्जे में लेकर पंचनामा बनवाकर पीएम के लिए भेज दिया गया है खनियांधाना थाना प्रभारी ने बताया कि प्रथम दृष्टया और कमरे के सीन को देख कर ऐसा लग रहा है कि मृत्यु के पूर्व दंपति में किसी बात को लेकर झगड़ा हुआ हो और फिर युवक ने जहर खाया और युवती ने पंखे पर फंदा लगा कर फांसी लगाई है।

 जिससे दोनों की मौत हो गई है क्योंकि कमरे में एक मोबाईल फोन टूटा हुआ पड़ा था साथ ही कुछ सामान पड़ा हुआ था और दोनों के हांथों पर मेहंदी से एक ही हैंडराइटिंग में दोनों के नाम लिखे हुए थे और युवती की सिन्दूर से ताजी मांग भरी हुई थी फिलहाल मर्ग कायम करके पूरे मामले की जांच की जा रही है और दोनों का पीएम करा कर दोनों शव परिजनों को सौंप दिए है।

पब्जी से मुलाकात-फिर लवमैरिज,फिर मौत का अलिंगन

विनोद जाटव उम्र 28 बर्ष निवासी ग्राम चमरौआ का पब्जी गेम खेलने का शौकीन था पब्जी खेलने के दौरान दिल्ली निवासी की एक युवती अंजली कुशवाह उम्र 24 वर्ष से दोस्ती हो गई और दोस्ती प्यार में बदल गई फिर युवक दिल्ली पढ़ाई करने चला गया जहाँ आए दिन दोनों की मुलाकातें होने लगीं फिर युवती ने युवक पर शादी का दवाब बनाया तब युबक ने अपने घर बालों को ये बात बताई तो पहले तो परिजनों ने पहले तो विरोध किया फिर दोनों की ख़ुशी के आगे झुक गए और दोनों की शादी करा दी शादी को अभी महज चार महीने ही बीते थे की आज रात्रि अचानक दोनों नव विवाहित जोड़े ने आत्महत्या करके अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली।

कमरे का क्राईम सीन स्वयं खोल रहा है घटना के सीन का

कमरे में अंजलि फांसी के फंदे पर लटकी थी,वही विनोद जमीन पर पडा हुआ था। दोनो की मौत हो चुकी थी। दोनो की शरीर पर चोटे और खरोंचे जाने के निशान मिले है]वही अंजली की आंख पर चोट के निशान भी है। नाखूनों में खाल के टूकडे फंसे हुए मिले जाने की बात बताई जा  रही है।
अंजली की मरने से पहले मांग भरी है अंजलि के हाथ पर विनोद का नाम लिखा है और विनोद की सीधी हथेली पर चांदनी हिंदी और इंग्लिश में लिखा है। चांदनी अंजली का निक नेम है। सीधे हाथ पर नाम लिखा होने का मतलब है कि यह नाम अंजली ने ही विनोद के हाथ पर लिखा होगा।

कमरे में विनोद का मोबाइल टूटा मिला है। लाश के पास मेहंदी का कॉइन और सिंदूर की डिब्बी मिली है और कमरे की एक दीवार पर लिखा गया है कि तीसरा घर बर्बाद। इस कमरे के सीन को देखकर लगता है कि मरने से पूर्व दोनों पति-पत्नी में झगडा हुआ है विनोद ने जहर खाया है उसके नाक से ब्लड निकल रहा था। ऐसा माना जा रहा है जब विनोद ने जहर खा लिया और उसकी मौत हो गई उसके बाद अंजली के फांसी के फंदे पर लटक कर अपनी जान देदी,इस पूरे घटनाक्रम में एक सवाल अभी भी जिंदा है की कमरे की दीवार पर मेहंदी से किसने और क्यो लिखा की तीसरा घर बर्बाद इस सवाल का जवाब भी अब इनकी मौत के साथ दफन हो गया है।

तीन बहने है और बिन मॉ की बेटिया है

बताया जा रहा है कि जब पुलिस टीम अंदर कमरे का मौका मुआयना कर रही थी और अंजली की लाश फांसी के फंदे पर लटकी थी उसका फोन भी लगातार बज रहा था,इस फोन को खनियाधाना तहसीलदार शिवम उपाध्याय ने रिसीव किया,उधर से अंजली की बडी बहन ने बात की और इधर से पूरा मामला बताया गया था। अंजली के मायके में दिल्ली में अंजली सहित तीन बहने है। इनकी मॉ नही और पिता ने ही इन बहनो का पाला है। पुलिस के बुलाने पर भी अंजली के मायके वालों ने खनियाधाना आने से मना कर दिया है,इससे प्रतीत होता है कि इस लव मैरिज के अंजली के पिता भी नाराज थे।

रात में क्या हुआ कहा नहीं जा सकता

दोनों की दोस्ती पबजी गेम से हुई थी इसके बाद विनोद दिल्ली में पढ़ने के लिए चला गया था और विनोद करीब एक वर्ष तक दिल्ली में रहा जहां आए दिन विनोद एवं अंजलि उर्फ चांदनी की मुलाकात होने लगी इसके बाद जब प्यार का परवान चढा तो लड़के ने घर बताई तो घर वालों ने दोनों की खुशी को बरकरार रखते हुए दोनों की शादी कर दी शादी 11 जुलाई 2024 को हुई थी जब से दोनों एक साथ गांव में ही हंसी खुशी रह रहे थे इसके बाद रात में क्या हुआ कुछ कहा नहीं जा सकता।
मलखान गौतम मृतक का चाचा

यह बोल मृतक विनोद के पिता

मैं एवं मेरी पत्नी दोनों अहमदाबाद में काम करते हैं अभी खेती के लिए में घर  चमरोआ आया हुआ था और दोनों बहू बेटे हंसी-खुशी रह रहे थे रात्रि में मैं घर में ही सो रहा था और सुबह उठकर में खेत पर चला गया जब मैं खेत से लौट कर आया तो मैंने देखा कि दोनों अभी तक नहीं उठे तो आसपास के लोगों को बुलाया और देखा तो लड़का नीचे पड़ा था और बहू फांसी के फंदे पर झूल रही थी गेट अंदर से बंद था
रघुवीर जाटव मृतक का पिता

यह कहना है खनियाधाना पुलिस का 

हमें सुबह सूचना मिली जैसे ही हम मौके पर पहुंचे और वहां पर जाकर देखा तो एक लड़का कमरे में जमीन उल्टा पड़ा हुआ था और एक महिला फांसी के फंदे पर पंखे पर लटकी थी और कमरे के दोनों तरफ से गेट बंद थे मामला संदिग्ध था जिससे तत्काल खनियाधाना तहसीलदार शिवम उपाध्याय को सूचना दी खनियाधाना तहसीलदार की मौजूदगी में गेट तोड़कर दोनों बॉडी को कब्जे में लिया और पीएम के लिए भेजा ऐसा लगता है कि लड़के ने जहर खाया हो और महिला ने फांसी लगाई है फिलहाल दोनों बॉडियों के पास में एक टूटा मोबाइल भी मिला है और लड़का लड़की के हाथ पर एक दूसरे के नाम भी लिखे हैं।
सुरेश शर्मा थाना प्रभारी खनियाधाना