SHIVPURI NEWS - डेंगू से महिला की मौत, स्वास्थ्य विभाग ने किया इंकार

Bhopal Samachar

शिवपुरी। शिवपुरी जिले की पिछोर तहसील मे निवास करने वाली एक 50 साल की महिला की मौत डेंगू के चलते ग्वालियर मे इलाज के दौरान हो गइ। बताया जा रहा है कि महिला को डेंगू की पुष्टि झांसी में की गई जांच में हुई है। हालांकि सीएमएचओ डेंगू से कोई मौत नहीं मान रहे हैं क्यो कि साधना पुरोहित का नाम दर्ज नहीं है।

दरअसल स्वास्थ्य विभाग के रिकार्ड में डेंगू पॉजीटिव महिला साधना पुरोहित की विभाग डेंगू से कोई मौत नहीं मान रहा है। जबकि परिजन झांसी में इलाज कराने ले गए थे, जहां की प्राइवेट लैब की जांच रिपोर्ट में डेंगू पॉजीटिव निकला है।

जानकारी के मुताबिक पिछोर के वार्ड 9 चांदनी चौक निवासी साधना उम्र 50 साल पत्नी राकेश पुरोहित की ग्वालियर में इलाज के दौरान शनिवार को मौत हो गई है। परिजनों का आरोप है कि बुखार आने पर पिछोर अस्पताल ले गए थे। प्राथमिक इलाज कराने के बाद हालत बिगड़ती चली गई। इसलिए इलाज कराने झांसी ले गए। झांसी की प्राइवेट लैब में लांच कराने पर डेंगू पॉजिटिव निकला।

साधना पुरोहित को ग्वालियर ले गए, जहां इलाज के दौरान मौत हो गई है। इधर स्वास्थ्य विभाग डेंगू पॉजिटिव रिपोर्ट से संबंधित कोई जानकारी उपलब्ध नहीं होने के आधार पर महिला की मौत डेंगू से होने की बात नहीं स्वीकार रूप है। सीएमएचओ डॉ.संजय ऋषिश्वर का कहना है कि महिला के डेंगू पॉजिटिव से जुड़ी कोई जानकारी हमारे पास नहीं है।

पिछोर के डेंगू पॉजिटिव एक और मरीज महिला के साधना पुरोहित के अलावा पिछोर की लक्ष्मी पुत्री शक्ति सिंह ठाकुर डेंगू पॉजिटिव है। मरीज का जिला अस्पताल में इलाज चल रहा है। वहीं मानसी पुत्री राकेश पुरोहित का घर पर ही इलाज चल रहा है। डेंगू के मामले सामने आने पर लोगों का कहना है कि स्वास्थ्य विभाग और प्रशासन की तरफ से कोई ध्यान नहीं दिया जा रहा है। वार्ड में सर्वे कराकर लार्वा की जांच कराई जाए। कीटनाशक आदि छिड़काव कराएं, ताकि डेंगू फैलने से रोका जा सके।

दो दिन में दो और मरीज सामने आए, अब तक 36 शिवपुरी जिले में 4 और 5 अक्टूबर को दो डेंगू पॉजिटिव मामले सामने आए हैं। शनिवार को कोलारस में मरीज की रिपोर्ट डेंगू पॉजिटिव निकली है। सितंबर से अभी तक कुल 36 डेंगू पॉजिटिव केस सामने आ चुके हैं। इसके अलावा सैकड़ों गांवों में लार्वा भारी मात्रा में पाए जाने पर स्वास्थ्य विभाग अलर्ट कर चुका है, लेकिन अभी तक इस ओर बड़े स्तर पर प्रयास नहीं किए गए हैं।

हमारे रिकार्ड में डेंगू से मौत नहीं हुई
पिछोर की महिला की मौत की सूचना मिली है। परिजन इलाज कराने झांसी ले गए थे। जांच रिपोर्ट डेंगू पॉजीटिव होने संबंधी हमारे पास कोई सूचना नहीं है। हमारे रिकार्ड में डेंगू से फिलहाल कोई मौत नहीं हुई है। हम स्थिति पर नजर रखे हुए हैं।
डॉ संजय ऋषिश्वर, सीएमएचओ, शिवपुरी