SHIVPURI NEWS - मृतक की पत्नि पर संबंध रखने बनाने का प्रेशर, आधी रात कॉल आया था

Bhopal Samachar

पोहरी। शिवपुरी जिले के गोवर्धन थाना सीमा में रहने वाले शिक्षक के बेटे की लाश कुँए में मिली है,प्रथम दृष्टया यह मामला आत्महत्या का प्रतीत होता है लेकिन परिजनों के बयान से यहां मामला संदिग्ध हो गया है। परिजनों का कहना है कि मृतक पत्नि पर दो लोग संबंध रखने का प्रेशर बना रहे थे और मृतक को आधी रात फोन आया था उसके बाद ही वह घर से उठकर गया था सुबह 8 बजे उसकी लाश कुएं में मिलने की सूचना प्राप्त हुई है।  पुलिस ने मर्ग कायम कर मामले की जांच शुरू कर दी है।

जानकारी के अनुसार गुरिच्छा निवासी पंकज पुत्र रामप्रकाश जाटव उम्र 27 साल का शव रविवार की सुबह 8:00 बजे गांव के कुएं में उतराता हुआ मिला। इसके अलावा पंकज के शव के अलावा कुएं में पानी की रस्सी सहित एक बर्तन भी पड़ा हुआ था। प्रथम दृष्टया यह पूरा मामला एक हादसा प्रतीत हो रहा है, परंतु मृतक के भाई लव कुश का कहना है कि उसके भाई की मौत हादसा नहीं हत्या है।

लव कुश का आरोप है कि उसकी भाभी ने उन्हें बताया है कि रात में 2:00 बजे किसी का फोन पंकज के मोबाइल पर आया था। इसके बाद पंकज घर से भैंसों को चरने के लिए छोड़ने की बात कह कर निकल गया था। बकौल लव कुश जब भाई पंकज सुबह 6:00 बजे तक घर नहीं लौटा तो उसकी तलाश शुरू की, जिस पर 8:00 बजे उसका शव कुएं में मिला।

इस कुएं के पानी से हाथ पैर तक नहीं धोते

लव कुश के अनुसार उस कुएं में से पानी पीना तो दूर लोग हाथ धोने तक के लिए पानी नहीं लेते हैं। गांव का कोई व्यक्ति उस कुएं पर पानी लेने नहीं जाता है। ऐसे में पंकज वहां पानी भरने क्यों जाएगा। उसके अनुसार जो बर्तन और रस्सी कुएं में मिली है, वह उनके गेंत में रखी रहती है। उनका उपयोग गेंत के बाहर कभी नहीं किया जाता।

मृतक की पत्नि ने दो लोगों के नाम बताए

इसके साथ ही उसकी भाभी ने गांव के दो लोगों के नाम बताए हैं, जिन्होंने उसको धमकी दी थी कि अगर वह उक्त लोगों से संपर्क नहीं रखेगी तो वह उसके पति की हत्या कर देंगे। स्वजन को संदेह है कि जिन लोगों ने पंकज को फोन करके बुलाया था, उन्होंने ही उसकी हत्या की होगी।

भाभी की वीडियो बना ली थी,30 हजार लिए थे

लव कुश का कहना है कि पंकज की शादी एक साल पहले ही हुई थी। ऐसे में कुछ माह पहले किसी फ्रॉड काल के माध्यम से कुछ लोगों ने उसकी भाभी की वीडियो बना ली थी। इसके बाद उक्त वीडियो को बहुप्रसारित करने की धमकी देते हुए उन्हें ब्लैकमेल कर 30 हजार रुपये भी ले लिए थे। जिसकी शिकायत भी पुलिस को दर्ज करवाई थी।