SHIVPURI NEWS - पांच दिनों से लापता युवक की लाश कुँए में मिली, जांच शुरू

Bhopal Samachar

करैरा। शिवपुरी जिले के करैरा थाना सीमा में आने वाले ग्राम समोहा में एक युवक की लाश कुँए में मिली है। पुलिस युवक की मौत को संदिग्ध मानकर चल रही है। फिलहाल पीएम कराकर मर्ग कायम कर लिया है।

जानकारी के मुताबिक ग्राम समोहा निवासी आनंद उम्र 30 साल पुत्र रामरतन लोधी 5 अक्टूबर से लापता था। 9 अक्टूबर की दोपहर 2 बजे खुद के खेत स्थिति कुएं में आनंद लोधी की लाश मिली है। पुलिस ने कुएं शव बरामद कर लिया है। से युवक की मौत को पुलिस संदेह की निगाह से देखकर चल रही है। हालांकि परिजन इस मामले में कुछ कहने की स्थिति में नही है। पीएम रिपोर्ट व पुलिस विवेचना में सच्चाई सामने आ सकेगी।