SHIVPURI NEWS - स्कूल शिक्षा विभाग, संकुल प्राचार्य ने दबाया शिक्षक के ट्रांसफर के आदेश को

Bhopal Samachar

शिवपुरी। शिवपुरी के पिछोर अनुविभाग के खनियाधाना अंतर्गत शासकीय बालक उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में पदस्थ संकुल प्राचार्य ने अपने एक चहेते शिक्षक का तबादला आदेश दो या चार दिन नहीं, बल्कि 10 माह तक दबाकर रखा। शिक्षक की सेवाएं स्थानांतरण होने के बावजूद महीनों तक उसी विद्यालय में चलती रही।

हाल ही में पोर्टल पर स्थानांतरण का आदेश देखे जाने पर बात सामने आई तो जब संकुल प्राचार्य बोले आदेश 7 दिन बाद निरस्त हो गया था। बड़ी बात यह है कि इस मामले में डीईओ ने भी संकुल प्राचार्य को उक्त शिक्षक को रिलीव करने के आदेश दिए, पर अभी तक शिक्षक रिलीव नहीं हुआ बल्कि वह शिक्षक अवकाश पर चला गया।

लोक शिक्षण संचालनालय भोपाल से जारी एक आदेश के अनुसार 21 दिसंबर 2023 को शासकीय सीएम राइज उमावि खनियाधाना में पदस्थ शिक्षक मुकेश यादव का स्थानांतरण शा उमावि मायापुर किया था। आदेश में उल्लेख किया कि संकुल केंद्र शासकीय बालक उच्चतर माध्यमिक विद्यालय खनियाधाना संकुल प्राचार्य इनको कार्य मुक्त करेंगे।

उक्त आदेश महीनो तक एम शिक्षा मित्र पोर्टल पर शिक्षक मुकेश यादव के यूनिक आईडी पर डला रहा। जब यह पूरे आदेश का मामला सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बना तो डीईओ ने संस्था प्रधान से स्थानांतरित शिक्षक मुकेश कुमार यादव को स्कूल की ओर रिलीव करने का आदेश दिया, लेकिन संकुल प्राचार्य अनिल यादव ने शिक्षक मुकेश यादव को रिलीव नहीं किया। शिक्षक मुकेश यादव ने संस्था प्रधान से रिलीविंग ऑर्डर ना लेकर अवकाश का आवेदन देकर अवकाश पर चला गया। इस पूरे मामले में जब शिक्षक व संकुल प्राचार्य से बात करने का प्रयास किया गया तो दोनों ने मोबाइल नहीं उठाया।

यह बोले जिम्मेदार
मामला मेरे संज्ञान में है। मैंने इस मामले में बीईओ से बोला है कि पूरा मामले की जांच कर प्रतिवेदन बनाकर दे। मैं संबंधित शिक्षक व संकुल प्राचार्य के खिलाफ कार्रवाई करूंगा।
समर सिंह राठौड़, जिला शिक्षा अधिकारी, शिवपुरी।