SHIVPURI NEWS - पिछोर विधायक प्रीतम लोधी को सोशल पर गालिया, मामला दर्ज

Bhopal Samachar

शिवपुरी। शिवपुरी जिले की पिछोर थाना पुलिस ने सोशल मीडिया पर पिछोर विधायक और एक अन्य के खिलाफ अभद्र पोस्ट करने वाले पर आईटी एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज किया गया है।

दरअसल, देवेन्द्र पुत्र जागेश्वर प्रसाद तिवारी निवासी शिवपुरी रोड पिछोर ने गुरुवार को पिछोर थाने में शिकायत दर्ज कराई थी। उसने बताया था कि उसके और पिछोर विधायक प्रीतम सिंह लोधी के खिलाफ ग्राम शाजापुर निवासी राहुल भार्गव ने सोशल मीडिया साइट फेसबुक पर अभद्र पोस्ट की है। साथ ही गाली-गलौज की भाषा का प्रयोग किया गया है। इस पोस्ट के कारण विधायक और उसके सम्मान को ठेस पहुंची है। पुलिस ने देवेन्द्र की शिकायत पर आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।