शिवपुरी। शिवपुरी जिले के कोलारस थाना सीमा में स्थित पूरण खेड़ी टोल प्लाजा पर मंडी सब इंस्पेक्टर पर प्राणघातक हमला करने वाले चारों आरोपियों को लुकवासा चौकी पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने इस चारो आरोपियो को कोलारस के मानीपुरा से जगतपुर में स्थित न्यायालय तक जुलूस निकाला। इस जुलूस में कह रहे थे अपराध करना पाप है और पुलिस हमारी बाप है।
जैसा कि विदित है कि बीते 28 सितंबर को शुक्रवार रात की ग्वालियर चंबल संभाग का उड़नदस्ता कोलारस में परनखेड़ी टोल प्लाजा के पास कृषि मंडी टैक्स चोरी करने वाले वाहनों की चेकिंग कर रहा था। इसी दौरान मूंगफली दाने से भरे ट्रक को रोका। ट्रक शिवपुरी से गुना की ओर जा रहा था। ट्रक ड्राइवर के पास मंडी टैक्स का अनुज्ञा पत्र नहीं था। जब टीम कार्रवाई कर रही थी, तभी काले कलर की थार में सवार होकर कुछ लोग आए। उन्होंने कपड़ों में बांधकर पत्थर फेंकना शुरू कर दिया।
टीम के सदस्य बचने के लिए यहां-वहां भागने लगे। मंडी बोर्ड के एएसआई विकास शर्मा को हमलावरों ने पीट दिया। थार सवार लोग मारपीट के बाद ट्रक को अपने साथ ले गए थे। पुलिस ने इस मामले में दीपू उर्फ दीपक तोमर पुत्र परमल तोमर उम्र 36 साल निवासी ब्रज धाम कॉलोनी सिटी सेंटर शिवपुरी, बाकै तोमर पुत्र नरेश तोमर उम्र 26 साल निवासी कहरउआ हुआ थाना गोवर्धन जिला शिवपुरी,अमित पुत्र राजेश गोस्वामी उम्र 24 साल निवासी तुलसी नगर गांधी पेट्रोल पंप के पास शिवपुरी और संजय रावत पुत्र रामहित रावत उम्र 23 साल निवासी तुलसी नगर गांधी पेट्रोल पंप के पास शिवपुरी पर मामला दर्ज किया था। पुलिस ने इन चारो आरोपियो को गिरफ्तार करते हुए इनका पैदल जुलूस निकालते हुए न्यायालय में पेश किया जहां से उन्हें जेल अभिरक्षा में भेजने के आदेश न्यायालय ने किए है।