शिवपुरी। बोर्ड परीक्षा के दौरान भटनावर केंद्र पर अनियमितता और 40 किमी दूर तक के शिक्षकों की यहां ड्यूटी लगाने के चलते तत्कालीन प्रभारी बीईओ मोतीलाल खंगार को 23 फरवरी को संभागायुक्त ने निलंबित कर दिया था। आज शुक्रवार को संभागायुक्त ने ही विभागीय जांच जारी रहते हुए खंगार को बहाल कर दिया । बहाली आदेश लेकर मोतीलाल सीधे तत्कालीन प्रभार वाले पद यानी बीईओ के पद पर ज्वाइनिंग देने पोहरी बीईओ कार्यालय जा पहुंचे।
इधर जिला शिक्षा अधिकारी द्वारा 4 मार्च 2024 को प्रशासनिक प्रभारी बीईओ के रूप में तैनात किए गए अवधेश तोमर शुक्रवार को क्षेत्र के स्कूलों का निरीक्षण कर रहे थे। यानि पोहरी में एक नहीं बल्कि दो-दो प्रभारी बीईओ कार्य करते नजर आए। शिक्षा विभाग के अधिकारियों के संज्ञान में न तो मोतीलाल की बहाली का आदेश है और न ही उनके बीईओ कार्यालय में जॉइनिंग की जानकारी। बता दें कि मोतीलाल का मूल पद प्रधानाध्यापक माध्यमिक शिक्षक है और जानकारों की मानें तो निलंबन के बाद बहाली मूल पर पर ही होती है, न कि प्रभार वाले पद पर।
इस संबंध में पोहरी बीईओ प्रभारी अवधेश सिंह तोमर ने बताया कि मैं अभी फील्ड में स्कूलों का निरीक्षण कर रहा हूं। इंटरनेट मीडिया के जरिए ही पता चला कि बहाल हुए मोतीलाल खंगार ने कार्यालय पहुंच कर ज्वाइन कर लिया है। मुझे कोई सूचना नहीं दी । वहीं निलंबन से बहाल प्रभारी बीईओ मोतीलाल खंगार ने बताया कि मैं तो निलंबन के समय वर्षों से प्रभारी बीईओ के पद पर था और कमिश्नर साहब ने भी मुझे प्रभारी बीईओ के पद पर ही बहाल किया है और मुझसे बोला है कि तुम अपने पद पर जाकर ज्वाइन करो । वहीं शिवपुरी डीईओ समर सिंह राठौड़ का कहना है कि मैंने अभी बहाली का आदेश देखा नहीं है, उसे पढ़ने के बाद ही कुछ बता पाऊंगा । नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी।