SHIVPURI NEWS - स्वच्छता को लेकर सुपरवाइजर प्लान तैयार, कचरे की भी कंप्लेंट होगी

Bhopal Samachar

शिवपुरी। शिवपुरी नगर पालिका की स्वच्छता की रैंकिंग बढ़ाने के लिए CMO ने अपना सुपरवाइजर प्लान तैयार किया है। शहर को क्लीन रखने के लिए जहां शहर के नागरिकों की भी अहम नैतिक जिम्मेदारी रहती है वही नगर पालिका  का शहर को क्लीन रखने का भार रहता है,लेकिन नगर पालिका के पास केवल 7 सफाई दरोगा है वही सुपरवाईजर नही है। इसलिए सफाई दरोगा की पद संख्या में इजाफा करते हुए सुपरवाइजर की भी तैनाती की जा रही है। जिससे 5 मिनिट में कचरे की शिकायत मिलने पर क्लीन हो सके।

शहर क्लीन और प्रत्येक वर्ष 20 लाख की बचत भी

हालांकि सीएमओ का दावा है कि वह शहर के 39 वार्डों की सफाई दरोगाओं की निगरानी में इसलिए देना चाह रहे हैं क्योंकि कचरा चाहे वाहन से कलेक्ट करना हो या फिर सड़क से यह जिम्मेदारी सफाई दरोगाओं की ही रहती है। इसलिए सफाई की पूरी जवाबदारी अब हम दरोगाओं को ही सौंपेंगे। खास बात यह है कि इस बार नगर पालिका ऐसी व्यवस्था बनाने का भी दावा कर रही है कि गंदगी की शिकायत आने पर वह 5 मिनट में वार्ड में सफाई वाहन भेज देगी। नपा हर साल कचरा कलेक्शन वाहनों के मेंटेनेंस पर 60 लाख रुपए खर्च करती है। इस बार टेंडर प्रक्रिया लागू कर रहे हैं जिसमें 40 लाख रुपए का टेंडर लगाएंगे। जिससे 20 लाख रुपए की सीधी बचत होगी।

अपने कर्मियों को प्रमोट करेगी नपा

नगर पालिका पर वर्तमान में 39 वार्डों के लिए अभी 7 सफाई दरोगा हैं। ऐसे में एक सफाई दरोगा पर करीब 6 वाडों की जिम्मेदारी है। नगर पालिका को सबसे पहले सफाई दरोगाओं को बढ़ाना होगा ताकि वाडों में ठीक से सफाई हो सके। इसके लिए नगर पालिका ने अपने कर्मचारियों को प्रमोट कर सफाई दरोगा बनाने का प्लान तैयार किया है। इसके साथ ही नपा ने तय किया है कि प्रत्येक सफाई दरोगा को तीन से अधिक वाडों की जिम्मेदारी न दी जाए, जिससे वे अपना काम ठीक से कर सकें। सफाई दरोगाओं के बढ़ने से नपा को वार्डों में सफाई व्यवस्था में सुधार होने की उम्मीद है।

30 टिपर वाहन में से 10 खराब, कैसे उठेगा कचरा

नगर पालिका शिवपुरी पर 30 टिपर वाहन हैं जिनसे 39 वार्डों का कचरा कलेक्शन होता है, लेकिन इनमें से करीब आधे वाहन हमेशा खराब बने रहते हैं। कभी किसी टिपर वाहन की मशीनरी में खराबी आ जाती है तो किसी में कोई अन्य समस्या निर्मित हो जाती है। वर्तमान में भी 30 में से 10 टिपर वाहन खराब स्थिति में नगर पालिका में खड़े हैं। इनको जब तक दुरुस्त नहीं कराया जाएगा तब तक सफाई व्यवस्था में कोई सुधार होने वाला नहीं है।

ऐसे कर सकेंगे शिकायत

नगर पालिका सीएमओ ने बताया कि एक सप्ताह के अंदर हम सफाई दरोगा नियुक्त कर देंगे। क्योंकि भोपाल में सफाई दरोगा और सफाई सुपरवाइजर दोनों होते हैं। जिसमें सफाई सुपरवाइजर का काम डोर टू डोर कलेक्शन में बेहद अहम होता है। शिवपुरी में यह व्यवस्था लागू नहीं है, अब हम इसे लागू कर रहे हैं। जिससे सफाई व्यवस्था में सुधार आएगा। इसके साथ ही वार्ड के सफाई दरोगाओं का नंबर हम सार्वजनिक करेंगे, ताकि वार्डवासी उस नंबर पर सूचना देकर गंदगी की शिकायत कर सकें।

5 मिनट में पहुंचेगा कचरा कलेक्शन वाहन

हमने शहर के 39 वार्डों में डोर टू डोर कचरा कलेक्शन की प्लानिंग कर ली है। इसके लिए हम सफाई दरोगा बढ़ा रहे हैं। एक सफाई दरोगा पर 3 वाडों की जिम्मेदारी होगी। वार्ड में वैसे तो सफाई वाहन नियमित जाएंगे ही फिर भी इमरजेंसी में कोई सूचना देता है तो हम वाडों में टिपर वाहन 5 मिनट में भेजने की व्यवस्था कर रहे हैं।
इशांक धाकड़, सीएमओ नगर पालिका शिवपुरी