शिवपुरी। शिवपुरी शहर के लुधावली के खाद गोदाम पर खाद लेने पहुंचे एक किसान के साथ देहात थाना के तीन पुलिस कर्मियों ने मारपीट कर दी। किसान के साथ मारपीट का वीडियो भी वायरल हुआ है।
जानकारी के मुताबिक लुधावली स्थित खाद गोदाम पर किसान के साथ मारपीट दोपहर ढाई बजे के लगभग हुई है। एक किसान को देहात थाना में पदस्थ तीन पुलिसकर्मी ने पाइप और हाथ-पैरों से पिटा। इसी दौरान किसान के साथ मारपीट का वीडियो किसी अन्य किसान ने बना लिया और किसानों पर हुए इस अत्याचार को उजागर करने के लिए वीडियो वायरल कर दिया गया।
हालांकि, जिस किसान को पुलिसकर्मियों द्वारा पीटा गया हैं। उस किसान की पहचान नहीं हो सकी हैं। न ही जिन पुलिसकर्मियों ने किसान के साथ मारपीट की उनके नाम सामने आ सके हैं। लुधावली के खाद गोदाम पर सैकड़ों किसान हर रोज खाद लेने पहुंच रहे हैं। यहां किसानों के लिए उचित व्यवस्था नहीं की गई है। हर रोज किसान खाद को पाने की चाह में लाइन में लग रहे है। ऐसे में किसानों के बीच धक्का मुक्की भी हो जाती है। इसके बावजूद खाद गोदाम के प्रबंधन द्वारा किसानों के लिए कोई व्यवस्था नहीं की गई है।
इस मामले में जब खाद गोदाम के अधिकारी मुकेश पाराशर से इस मामले की जानकारी लेनी चाही तो उन्होंने कॉल रिसीव नहीं किया। बता दें कि लुधावली के खाद गोदाम पर पहले भी खाद के लिए विवाद होते रहे है। वहीं, इस मामले के देहात थाना प्रभारी रत्नेश यादव का कहना था कि खाद गोदाम पर भीड़ अधिक थी। किसानों के बीच खाद पाने के लिए धक्कामुक्की की जा रही थी। जिले रोकने के लिए पुलिस बीच में आना पड़ा था। इस मामले में किसान सहित किसी ने भी शिकायत दर्ज नहीं कराई है।