शिवपुरी। खबर शिवपुरी शहर के पुलिस अधीक्षक कार्यालय से मिल रही है जहां एक परिवार के लोग शिकायत लेकर पहुंचे कि गांव के ही रहने वाले एक परिवार के लोगों ने पुरानी रंजिश के चलते हमारे खेत में घुस कर हमारे साथ मारपीट कर दी।
जानकारी के अनुसार नरेन्द्र कुशवाह पत्नी सीमा कुशवाह व साहब सिंह कुशवाह पत्नी प्रीति निवासी ग्राम सड़खड़पुर थाना नरवर ने बताया कि 17 अक्टूबर 2024 शाम 6 बजे हम अपने खेत पर काम कर रहे थे तभी गांव के ही रहने वाले मेहताव कुशवाह गोपाल कुशवाह,गणपत कुशवाह,पुत्रगण मोहन कुशवाह, नरेन्द्र कुशवाह पुत्र मेहताब कुशवाह, लाल सिंह पुत्र टुण्ड कुशवाह, लालचंद कुशवाह पुत्र गोविन्दा, मायाराम, केदार, रायसिंह पुत्र लाल सिंह, रामकिशन पुत्र अतर सिंह कुशवाह, गुलाब पुत्र परसादी, जूली पत्नी मेहताव, लीलावती पत्नी गणपत, रामकली पत्नी गोपाल, भगोली पुत्र श्यामलाल, धनसुंदर पुत्र फूल सिंह, परमानंद पुत्र गौरे बंदूक लेकर आए और आते ही गाली गलौज करने लगे जब गाली देने से मना किया।
तो हमारे साथ मारपीट कर दी व जाते जाते कहने लगे कि अगर राजीनामा नहीं किया तो तुम लोग जिंदा नहीं बचोगे जिसकी शिकायत नरवर थाने में कि लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई।