शिवुपरी। दीपावली के समय घर में दीपक जलाने के लिए मिट्टी के दियो का उपयोग किया जाता है। इन दीयों का निर्माण जिले के ग्रामीणों एवं कुम्हारों के द्वारा किया जाता है। कुम्हार और ग्रामीण इन मिट्टी के दीयों को विक्रय के लिए बाजारो एंव हाटो में लाया जाता है।
कलेक्टर शिवपुरी रविन्द्र चौधरी ने आदेश किय है कि दिये विक्रय किये जाने हेतु आने वाले इन ग्रामीणों को किसी भी प्रकार की असुविधा न हो इसका पूर्ण रूप से ध्यान रखा जाए तथा नगरपालिका और नगर पंचायत क्षेत्र में इनके किसी भी प्रकार की कर वसूली न की जाए। मिट्टी के दिये पर्यावरण की दृष्टि से भी उपयुक्त होने के कारण, आमजन को इनके उपयोग करने हेतु प्रोत्साहित भी किया जाए।