SHIVPURI NEWS - पेड़ों की हत्या करने वाले लोगों ने डिप्टी रेंजर ओर गार्ड पर किया हत्या का प्रयास, गंभीर

Bhopal Samachar

कोलारस। कोलारस वन क्षेत्र में लगातार पेड़ों की कटाई करने वाले खेती के लिए जमीन तैयार कर रहे थे,अब इन लोगों को हरे भरे वृक्षो की हत्या करने से रोका तो इन पेड़ों के हत्यारो ने घात लगाकर डिप्टी रेंजर और वीट गार्ड की हत्या के उद्देश्य से लाठियों सरियों से लैस होकर हमला कर दिया। इस घटना में डिप्टी रेंजर ओर वीट गार्ड गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों का उपचार जिला चिकित्सालय में चल रहा है।  

कोलारस की टीला सब रेंज के डिप्टी रेंजर वीरेंद्र परसेडिया ने रिपोर्ट दर्ज कराई है कि 4 अक्टूबर को वह बीट गार्ड दिनेश शर्मा के संग टीला बीट में रात्रि गश्त कर रहे थे। शाम 7:30 बजे मुखबिर से पता चला कि शंकर पुत्र मांगीलाल केवट एवं अन्य लोग जंगल में अतिक्रमण करने के लिए कटाई का प्रयास कर रहे हैं।

दिनेश शर्मा ने शंकर केवट को कॉल लगाया। जंगल में कटाई करने से मना किया। शंकर केवट ने धमकी भरे लहजे में कहा कि मैं तो करूंगा, तुम्हारा काम तुम करो, मेरा काम में करूंगा। मुखबिर के बताए स्थान टीला बीट के कक्ष क्रमांक आर एफ 262 पहुंचकर मौका मुआयना किया। स्थल निरीक्षण से लौटते समय रात 8:30 बजे सिंध नदी के घाट पर बीमर के गोरा गांव के रास्ते पर घात लगाकर बैठे पवन केवट पुत्र रामचरण, रामचरण केवट, मानू पुत्र रामचरण केवट, शंकर पुत्र मांगीलाल केवट ने अचानक लाठियों से हमला कर दिया।

हमले में डिप्टी रेंजर परसेडिया और बीट गार्ड दिनेश शर्मा को चोटें आईं हैं। बीट गार्ड दिनेश का एंड्राइड मोबाइल भी क्षतिग्रस्त हो गया। धमकाते हुए हमलावर बोले कि अब यदि इधर दिखे तो जान से मारकर तुम्हारी लाश सिंध नदी में फेंक देंगे। पुलिस ने अपराध पंजीबद्ध कर लिया है।